SB-SV ENTERPRISES वाले विजयपाल सिंह के खिलाफ MYUY में घोटाले का मामला दर्ज - BHOPAL NEWS

भोपाल, 2 जनवरी 2026:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप के सेंट्रल बैंक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी में घोटाला पकड़ा गया है। EOW ने जांच करने के बाद घोटाले का सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले विजयपाल सिंह, उनके सभी साथी और बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

MYUY: एक करोड़ की मशीन सिर्फ ₹7 लाख में मिली

मामले की details के अनुसार, SB/SV Enterprises नाम की firm के proprietor Vijay Pal Singh Parihar को 120 ton capacity वाली एक old truck-mounted crane खरीदने के लिए, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 72 लाख रुपए का loan approve किया गया। यह loan 30 March 2017 को स्वीकृत हुआ, जिसमें total project cost एक करोड़ रुपए बताई गई। इसमें 72 लाख bank loan और 28 लाख margin money दिखाया गया। Bank records से पता चला कि (जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र) District Trade and Industry Center के through 12 लाख margin assistance और interest subsidy के रूप में 90-90 हजार की 10 installments में total 9 लाख rupees account में जमा किए गए। इस तरह loan account को government से 21 लाख rupees का benefit मिला।

घोटाले का पता कैसे चला 

सरकार की तरफ से 21 लाख मिलने के बाद विजयपाल सिंह की ओर से बैंक लोन की किस्त जमा नहीं की गई। बैंक के अधिकारियों ने Installments रुकने पर account NPA declare कर दिया। इस प्रकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत सरकार से 21 लाख रुपए ले लिए और एक पुरानी क्रेन जो कभी खरीदी ही नहीं थी। उसके लिए 72 लाख रुपए भी मिल गए। लोन अकाउंट NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (Non-Performing Asset)) घोषित हो जाने के बाद नियम के अनुसार मामला इन्वेस्टिगेशन में चला गया। 

जांच में shocking facts सामने आए: 
Crane का registration All Cargo Movers India Limited के नाम पर बताया गया, लेकिन payment All Cargo Logistics Limited के account में किया गया। 
बाद में पता चला कि bank के पास mortgage बताई गई crane असल में Leo Engineering Services के नाम registered थी और उसे Tata Finance के पास गिरवी रख दिया गया था। 
EOW ने firm proprietor, private firm operator, vehicle seller company और bank के former officers के खिलाफ case register किया है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्या है

यदि हम इस scheme के बारे में बात करें तो मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना Madhya Pradesh government की एक important initiative है जो युवाओं को business start करने के लिए financial help देती है। Recent economic survey में mention किया गया है कि इस योजना ने 1,200 से ज्यादा युवाओं को self-employment के लिए aid प्रदान की है। लेकिन ऐसे fraud cases scheme की credibility को challenge करते हैं। 

अंत में, इस news को social media पर share करें ताकि ज्यादा लोग aware हों और fraud से बच सकें। साथ ही, latest Bhopal samachar के लिए हमारे page को Google News के पर follow करें - Twitter, Facebook या Instagram पर @BhopalSamachar join करें। आपकी awareness ही corruption के against strong weapon है!
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!