इंदौर, 23 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 23 जनवरी, 2026 को दो महत्वपूर्ण विज्ञप्तियां जारी कर उम्मीदवारों को आगामी परीक्षा प्रक्रियाओं के बारे में सूचित किया है। इन सूचनाओं में एक ओर साक्षात्कार का कार्यक्रम है, वहीं दूसरी ओर प्रारंभिक परीक्षा के केंद्रों में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।
सहायक पंजीयक परीक्षा-2024 के साक्षात्कार की जानकारी
आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग हेतु 'सहायक पंजीयक परीक्षा-2024' के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस पद के लिए लिखित परीक्षा 23 नवंबर, 2025 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 2 जनवरी, 2026 को घोषित हुआ था। अब इसके साक्षात्कार 4 फरवरी, 2026 को आयोग के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार अपने साक्षात्कार पत्र 28 जनवरी, 2026 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.mppsc.mp.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन दोपहर 01:00 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2026
पांडुर्णा के उम्मीदवारों के लिए छिंदवाड़ा में केंद्र आयोग ने 'राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2026' के केंद्रों को लेकर भी एक महत्वपूर्ण शुद्धि पत्र जारी किया है। पूर्व में यह परीक्षा प्रदेश के 55 संभाग/जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जानी थी।
हालांकि, किन्हीं अपरिहार्य कारणों से अब पांडुर्णा जिले में परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पांडुर्णा जिले से ऑनलाइन आवेदन भरा है या जिनका गृह जिला पांडुर्णा है, उन्हें अब छिंदवाड़ा जिले के परीक्षा केंद्रों में सम्मिलित किया जाएगा। आयोग के अनुसार, विज्ञापन की शेष शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी।
.webp)