मध्य प्रदेश मौसम समाचार एवं पूर्वानुमान: बर्फीली हवाओं ने कर्फ्यू लगा दिया - MP WEATHER FORECAST

भोपाल, 10 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। उत्तर से बर्फीली हवाएँ आ रही हैं, जिसके कारण पूरा शरीर काँप रहा है। अब तो ठिठुरन इतनी बढ़ गई है कि हड्डियाँ तक अकड़ रही हैं। ग्वालियर, चंबल और सागर वाले इलाके सबसे ज्यादा ठंड और कोहरे से परेशान हैं।  

कल (9 जनवरी) तो खजुराहो में पारा 3.4 डिग्री तक गिर गया था। मतलब बहुत तेज ठंड पड़ रही है। दतिया और शिवपुरी में भी कोल्ड वेव चल रही थी। कई जगहों पर कोल्ड डे रहा, यानी दिन में भी धूप कम और ठंड बहुत ज्यादा रही। कुछ लाखों में धूप निकली लेकिन वह गुनगुनी भी नहीं थी और सुबह-सुबह तो घना कोहरा छा जाता है - देखो ये हाल:


सड़क पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है, सामने कुछ दिखता ही नहीं। ट्रेनें भी लेट हो रही हैं। मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल सब देर से आ-जा रही हैं। आज (10 जनवरी) भी दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में कोल्ड डे रहने वाला है। कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से भी नीचे है:- 
दतिया 3.9°, 
शिवपुरी 4°, 
ग्वालियर-राजगढ़ 5° 
पचमढ़ी भी 5.8° 
भोपाल 8°, 
इंदौर 9.4° 
सब ठंड में ठिठुर रहे हैं।  
गाँवों में लोग अलाव जलाकर बैठे हैं, हाथ-पैर सेंक रहे हैं। मौसम वाले (भारत मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ) कह रहे हैं कि अगले 2-3 दिन भी ऐसा ही ठंड-कोहरा वाला मिजाज रहेगा। उसके बाद थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है।  

तो भाई लोग, अलाव जला लो, गर्म कपड़े पहन लो, गरम-गरम चाय पीयो और ठंड से बचके रहो। कंबल ओढ़कर सोना, और यदि पूरी तरह से स्वस्थ हो तो सुबह कोहरे में निकलना भी मजा देता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!