"DISCIPLINE IS CALLED THE KEY TO SUCCESS" यह बात तो हम अपने जीवन में लगभग रोज ही सुनते हैं और इसे फॉलो करने की कोशिश भी लगातार करते ही रहते हैं परंतु आज हम आपको बताएंगे कि डिसिप्लिन को 100% क्यों कहा जाता है।
ALPHANUMERIC REASONING WITH THE WORD DISCIPLINE
REASONING यानी तर्कशास्त्र के अनुसार जब हम "DISCIPLINE" WORD को ALPHANUMERIC ARRANGE करते हैं तो DISCIPLINE WORD के के सभी 10 लेटर्स को उनके नंबरों के अनुसार जोड़ने(जैसे -D 4th नंबर पर आता है,I 9th नंबर पर आता है ....) पर सभी का योग 100 आता है, इसी कारण डिसिप्लिन को हंड्रेड परसेंट कहा जाता है, यानी अगर आप DISCIPLINED है तो आप सक्सेस के बिल्कुल करीब है।
तो चलिए इसे समझने की कोशिश करते हैं
DISCIPLINE WORD के अल्फाबेट्स नंबर्स के अनुसार
D-4
I-9
S-19
C-3
I-9
P-16
L-12
I-9
N-14
E-5
इन सभी नंबरों को Plus करने पर 100 आता है,
तो अब आप समझ ही सकते हैं कि "WHY DISCIPLINE IS CALLED THE KEY TO SUCCESS" यानी अगर आप DISCIPLINED हैं तो आप 100% सफलता के करीब है।
लेखक श्रीमती शैली शर्मा, संदीपनि विद्यालय,विदिशा में अतिथि शिक्षक हैं।
इसी तरीके की और भी इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए कृपया यहां
.webp)