Madhya Pradesh National Lok Adalat calendar 2026 - साल में 4 नेशनल लोक अदालत की तारीख

जबलपुर, 16 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा साल 2026 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों की तारीख घोषित कर दी गई है। इस साल चार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। पहली मार्च, दूसरी मई, तीसरी सितंबर और आखिरी नेशनल लोक अदालत दिसंबर में आयोजित की जाएगी। 

Madhya Pradesh National Lok Adalat Dates

सदस्य सचिव सुमन श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी पत्र में मध्य प्रदेश के समस्त प्रधान जिला न्यायाधीश, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति खंडपीठ इंदौर और ग्वालियर के प्रिंसिपल रजिस्टर एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के रजिस्ट्रार को सूचित किया गया है कि कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2026 में समस्त न्यायालयों में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के लिए तिथियां का निर्धारण इस प्रकार है:- 
  1. दिनांक 14 मार्च 2026 - पहली नेशनल लोक अदालत।
  2. दिनांक 9 मई 2026 - दूसरी नेशनल लोक अदालत। 
  3. दिनांक 12 सितंबर 2026 - तीसरी नेशनल लोक अदालत। 
  4. दिनांक 12 दिसंबर 2026 - चौथी नेशनल लोक अदालत। 

नेशनल लोक अदालत में क्या होता है

लंबे समय से चले आ रहे सामान्य विवादों के आपसी सहमति से निपटने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसमें हुआ समझौता अंतिम और बाधिकारी होता है। नेशनल लोक अदालत के फैसले को सिविल कोर्ट की डिक्री के समान माना जाता है और इसके खिलाफ अपील का कोई प्रावधान नहीं होता। 

नेशनल लोक अदालत में किस प्रकार के मामलों में समझौता होता है 

  • बैंक ऋण वसूली के मामले
  • चेक बाउंस (धारा 138, NI Act)
  • मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति (MACT)
  • बीमा दावे
  • बिजली, पानी, टेलीफोन बिल विवाद
  • वैवाहिक व पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर)
  • श्रम व सेवा संबंधी छोटे विवाद
  • ट्रैफिक चालान / कंपाउंडेबल अपराध

किसी भी प्रकार के आपराधिक मामलों का समझौता नेशनल लोक अदालत में नहीं होता। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!