GWALIOR-UJJAIN MELA TAX DISCOUNT 2026: ऑटोमोबाइल सेक्टर में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से टैक्स छूट की घोषणा

भोपाल, 13 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद ने ग्वालियर व्यापार मेला एवं उज्जैन व्यापार मेला के लिए टैक्स छूट की घोषणा कर दी है। यह लाभ केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए रहेगा। यानी कि दोनों मेलों में से मोटर वाहन खरीदने वालों को इसका लाभ मिलेगा। 

lifetime motor vehicle tax पर 50% की छूट

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद द्वारा मंजूर की गई यह 50% की छूट non-transport vehicles जैसे motorcycles, private cars, omnibuses और light transport vehicles पर lifetime motor vehicle tax के rate पर लागू होगी। ग्वालियर व्यापार मेला, जो अपनी historic legacy के लिए जाना जाता है, और उज्जैन का विक्रमोत्सव, जो cultural और commercial importance रखता है, इन दोनों events में vehicle buyers को permanent registration पर यह benefit मिलेगा। इससे न केवल local traders को फायदा होगा, बल्कि consumers के लिए vehicles अधिक accessible हो जाएंगे, जो economic growth और employment opportunities को बढ़ावा देगा।

पिछली बार luxury vehicles की sales में उछाल आया था

पिछले वर्षों में भी ऐसे फैसले लिए गए थे, जैसे 2024-25 में ग्वालियर trade fair में similar concession दी गई थी, जिससे luxury vehicles की sales में उछाल आया था। इस बार का निर्णय 2026 के fairs को और attractive बनाने की कोशिश है, खासकर जब state government transparency और investor confidence बढ़ाने पर focus कर रही है।

X पर पिछले 24 घंटों में इस फैसले पर लोगों की प्रतिक्रियाएं काफी positive रही हैं। 
  • Bansal News ने पोस्ट किया कि "MP कैबिनेट के फैसले: ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदी पर परिवहन टैक्स में मिलेगी 50% छूट", जो business boost की बात करता है। 
  • इसी तरह, Free Press MP ने लिखा कि "50% Vehicle Registration Tax Exemption For Ujjain & Gwalior Fairs", और politicians जैसे 
  • Tulsi Ram Silawat ने मुख्यमंत्री और Jyotiraditya Scindia का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला trade और industrial development के लिए सराहनीय है। 
  • Govind Singh Rajput ने इसे "ऐतिहासिक निर्णय" बताया, जो व्यापार को प्रोत्साहन देगा। 
  • Bharat Singh Kushwah ने भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे ग्वालियर क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी। कुल मिलाकर, users इस छूट को जनहितैषी और economy-friendly मान रहे हैं।

यह खबर आपको पसंद आई हो तो कृपया इसे social media पर share करें और latest updates के लिए @BhopalSamachar को X पर follow करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!