भोपाल, 19 जनवरी 2026 - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्य सचिव ने एक ऐसे व्यक्ति को कलेक्टर बनाकर बिठा दिया है जो जनसुनवाई और जिला प्रशासन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होता। आज भी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के बिना ही मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी, संकल्प से समाधान अभियान की तैयारी की समीक्षा की गई।
कलेक्टर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत भोपाल श्रीमती इला तिवारी ने टीएल बैठक में संकल्प से समाधान" अभियान के तैयारियों की समीक्षा की। सीईओ श्रीमती इला तिवारी ने टीएल बैठक में संकल्प से समाधान" अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन सुशासन और स्वराज के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने के लिये प्रदेश में 31 मार्च 2026 तक "संकल्प से समाधान" अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत भोपाल जिले में नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में गठित दल ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं जिला स्तर पर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये डोर टू डोर जाकर आवेदन/शिकायतों के एकत्रीकरण कर रहे है, इसके साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा दलों की निरंतर मॉनीटरिंग भी की जा रही है।
जिला स्तर पर नगरीय क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शिविरों की तिथि एवं हितग्राहियों के चिन्हाकन के लिए डोर टू डोर व्यापक अभियान चलाने और व्यापक प्रचार - प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने आवेदन देकर शासन की योजनाओं से लाभांवित हो सके। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्राम एवं वार्ड स्तर से प्रारंभ होकर जिला स्तर तक चलाये जाने वाले इस अभियान में कोई भी पात्र हितग्राही शासन की किसी भी योजनाओें से वंचित न रहे।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी ने कलेक्टर्स– कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस के पालन प्रतिवेदन के संदर्भ में सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप ठोस प्रगति सुनिश्चित करने तथा नियमित मॉनिटरिंग के माध्यम से परिणामोन्मुखी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम श्री सुमित कुमार पांडेय ने ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर 50 एवं 100 दिवस से लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतोषजनक तथा समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं फॉर्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रकरणों में तेजी एवं पारदर्शिता के साथ प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों के प्रभावी निष्पादन से भोपाल जिले की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार लाया जाए।
बैठक में एडीएम, श्री प्रकाश नायक सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक/053/053/विजय/अरुण शर्मा
.webp)