BHOPAL NEWS: कैलाश विजयवर्गीय के पोस्टर्स पर कालिख, नेम प्लेट पर मिट्टी पोत, इस्तीफा मांगा

भोपाल, 3 जनवरी 2026
: इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी कांड को लेकर गुस्सा साफ दिख रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री की फोटो जलाई, नेम प्लेट पर मिट्टी पोत दी और कई पोस्टर्स पर कालिख पोतकर अपना विरोध जताया।

कैलाश विजयवर्गीय को तुरंत बर्खास्त किया जाए

यह सब इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों और बीमारियों के खिलाफ था, साथ ही मंत्री के उस विवादित बयान को लेकर भी, जिसमें मीडिया के सवाल पर उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। प्रदर्शनकारियों ने बंगले के सामने धरना शुरू कर दिया। मनोज यादव ने साफ कहा कि कैलाश विजयवर्गीय को तुरंत बर्खास्त किया जाए, इंदौर के महापौर को भी हटाया जाए और पीड़ित परिवारों व मृतकों को कम से कम 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

मामला तब और बिगड़ा जब पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने मनोज यादव सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। यह प्रदर्शन उस बड़े संकट की याद दिलाता है जो इंदौर में चल रहा है, जहां पाइपलाइन लीकेज से सीवर का पानी नर्मदा की सप्लाई में मिल गया और अब तक 10 से 15 लोगों की जान जा चुकी है, सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

इस मामले में पहले कांग्रेस ने भी विरोध किया था, महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटियां बजाकर और युवा कांग्रेस ने नगर निगम के सामने प्रदर्शन कर मंत्री के इस्तीफे की मांग की। सरकार ने कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया और जांच कमेटी बनाई है, लेकिन विपक्ष का कहना है कि बड़ी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश हो रही है।

यह खबर आपको कैसी लगी, सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजिए और भोपाल समाचार को फॉलो करें ताकि ऐसी लोकल अपडेट सबसे पहले मिलें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!