Madhya Pradesh के शिक्षकों के लिए एक और बड़ी खबर, विरोध करने वाले शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी

भोपाल, 31 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग और शिक्षकों के बीच में तनाव बढ़ता जा रहा है। इधर शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस के खिलाफ बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ लोग शिक्षण संचालनालय के संचालक ने एक आदेश जारी कर दिया जिसका मतलब है कि, विरोध करने वाले शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी।

मध्य प्रदेश में शिक्षकों की छुट्टियों के आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे

लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक श्री केके द्विवेदी द्वारा जारी किया किए गए पत्र के अनुसार, 'Hamare Shikshak' Platform पर सभी शिक्षकों और लोकसेवकों का service record संधारित किया जा रहा है। इस App के जरिए न केवल अवकाश आवेदन, बल्कि अन्य समस्याओं को भी प्रस्तुत करने की facility उपलब्ध है। साथ ही, daily e-attendance दर्ज करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। संचालनालय ने निर्देश दिए हैं कि 1 जनवरी 2026 से सभी प्रकार के leaves जैसे Casual Leave (CL), Optional Leave (OL), Earned Leave (EL), Half Pay Leave (HPL), Child Care Leave (CCL) आदि केवल App से ही apply और approve किए जाएंगे। Offline applications अब स्वीकार नहीं होंगे, जिससे प्रक्रिया अधिक streamlined और accountable बनेगी।

श्री द्विवेदी का कहना है कि, इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की convenience को बढ़ाना है। पहले जहां manual applications में delay और confusion की शिकायतें आम थीं, अब Digital Platform से सब कुछ online हो जाएगा। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि आकस्मिक अवकाश (CL) का calendar year 1 जनवरी से शुरू माना जाएगा, और सभी की attendance e-attendance के आधार पर ही valid होगी। संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्राचार्यों को इन निर्देशों का strictly पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

इस न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करें और भोपाल समाचार को फॉलो करें, ताकि मध्य प्रदेश के latest updates से जुड़े रहें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!