नई दिल्ली, 8 दिसंबर 2025: सर्दियों का सीजन शुरू होते ही इंडिगो एयरलाइंस ने सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। नतीजा? हवाई अड्डों पर लंबी-लंबी लाइनें और यात्रियों का गुस्सा। इस मुश्किल घड़ी में भारतीय रेलवे ने यात्रियों का साथ निभाते हुए आज से अगले तीन दिनों में पूरे देश में 89 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों के 100 से ज्यादा फेरे होंगे, ताकि कोई भी यात्री परेशान न हो।
कहां-कहां चल रही हैं स्पेशल ट्रेनें?
मध्य रेलवे 14 स्पेशल सेवाएं चला रहा है। इसमें पुणे-बेंगलुरु, पुणे-हजरत निजामुद्दीन, एलटीटी-मडगांव, सीएसएमटी-निजामुद्दीन, एलटीटी-लखनऊ, नागपुर-सीएसएमटी, गोरखपुर-एलटीटी और बिलासपुर-एलटीटी जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी-येलहंका, हावड़ा-सीएसएमटी और चेरलापल्ली-शालीमार स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
दक्षिण मध्य रेलवे ने आज (6 दिसंबर 2025) ही चेरलापल्ली-शालीमार, सिकंदराबाद-चेन्नई और हैदराबाद-एलटीटी के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें रवाना कीं।
पूर्वी रेलवे हावड़ा-नई दिल्ली और सियालदह-एलटीटी स्पेशल चला रहा है।
पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-भिवानी (द्वि-साप्ताहिक), मुंबई सेंट्रल-शकूर बस्ती (लगभग रोज) और बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं।
इसके अलावा उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भी अपने-अपने रूट्स पर दर्जनों वन-ट्रिप और मेल/एक्सप्रेस और वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। खासकर दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोरखपुर, पटना, दरभंगा, हावड़ा, जयपुर और उधमपुर जैसे बड़े स्टेशनों के बीच सीधी कनेक्टिविटी दी गई है।
बुकिंग कहां और कैसे करें?
ज्यादातर ट्रेनों की बुकिंग IRCTC वेबसाइट और ऐप पर 6 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है। कुछ ट्रेनें आज ही चल रही हैं, इसलिए जल्दी से चेक करें। जनरल टिकट काउंटर पर भी उपलब्धता दिख रही है।
अतिरिक्त जानकारी
इंडिगो ने पिछले 4-5 दिनों में 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की हैं, खासकर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता से। एयरलाइंस ने यात्रियों को SMS से सूचना दी है, लेकिन कई लोग आखिरी समय में पता चलने से परेशान हैं। ऐसे में रेलवे की ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए राहतकारी हो सकती है।
.webp)