BHOPAL NEWS: नर्वदा इमेजिंग और सेंट्रल हॉस्पिटल सोनोग्राफी सेंटर्स की मान्यता निरस्त

भोपाल, 30 दिसम्बर 2025
: गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा भोपाल के दो सोनोग्राफी केंद्रों की मान्यता निरस्त की गई है। निरीक्षण के दौरान एक्ट के प्रावधानों का विधिवत पालन न करने सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने इन केंद्रों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है। इनमें नर्वदा इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर सुलतानिया रोड और सेंट्रल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मोतिया तालाब शामिल है।

Narvada Imaging and Diagnostic centre में अनाधिकृत इकोकार्डियोग्राफी

सीएमएचओ कार्यालय की टीम द्वारा नियमित निरीक्षण के दौरान नर्वदा इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में डॉ नीतिश अरोरा अनाधिकृत रूप से ईको कार्डियोग्राफी करते हुए पाए गए थे। केंद्र में एएनसी रजिस्टर अपूर्ण भर पाया गया, साथ ही कुछ एफ फॉर्म पर रेफरल करने वाले चिकित्सक का पता दर्ज नहीं किया गया था। साथ ही सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सक का नाम भी अंकित नहीं था। कई फॉर्म बिना चिकित्सक के हस्ताक्षर और सील के भी मिले हैं। 

Central Hospital & Research Center में कई गड़बड़ी मिली

निरीक्षण दल को मोतिया तालाब स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एफ फॉर्म पर केंद्र का पीसीपीएनडीटी पंजीयन क्रमांक सही नहीं मिला। कई मरीजों के मोबाइल नंबर भी दर्ज नहीं पाए गए। कुछ फॉर्म में मरीज के नाम, पति के नाम, बच्चों की संख्या सहित सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सक का नाम, पंजीयन क्रमांक और जांच रिपोर्ट भी उल्लिखित नहीं पाई गई। 

इस प्रकार दस्तावेजों में गंभीर अनियमितता मिलने पर सीएमएचओ द्वारा जिला सलाहकार समिति बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इन केंद्रों का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। एक्ट के प्रावधानों के तहत इन केंद्रों में जांचें नहीं की जा सकेंगी। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत दस्तावेजों का रखरखाव नियमानुसार किया जाना बेहद जरूरी है। विभाग द्वारा समय-समय पर इन केंद्रों का  निरीक्षण किया जाता है। एक्ट के उल्लंघन पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। रिपोर्ट: विजय/अरुण शर्मा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!