भोपाल, 15 दिसंबर 2025: रातीबड़ में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से दो नौवीं क्लास के छात्र अचानक गायब हो गए हैं, और ये मामला अब काफी रहस्यमय बन चुका है। दोनों छात्रों के नाम धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर हैं, जो बैरसिया इलाके के रहने वाले हैं। घटना 12 दिसंबर की रात की है। देर रात तक दोनों हॉस्टल में थे। सुबह जब स्टाफ ने चेक किया तो बिस्तर खाली मिले, और तब से अब तक तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
JNV की सिक्योरिटी पर सवाल: आधी रात को बच्चे स्कूल से गायब कैसे हो गए
स्कूल में तो हड़कंप मच गया, परिजन भी परेशान हैं और खुद तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने रातीबड़ थाने में FIR दर्ज कर ली है, स्पेशल टीम बनाई गई है जो CCTV फुटेज खंगाल रही है, आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और पोस्टर भी लगवाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि हर संभव कोशिश की जा रही है ताकि बच्चे जल्दी सुरक्षित मिल जाएं। लेकिन परिजनों का गुस्सा स्कूल मैनेजमेंट पर है। वो बोल रहे हैं कि इतनी कड़ी security का दावा करते हैं, फिर आधी रात को बच्चे कैसे बाहर निकल गए? कहीं न कहीं लापरवाही तो हुई है ना।
3 दिन बाद भी कोई क्लू नहीं मिला
ये नवोदय विद्यालय तो ग्रामीण टैलेंटेड बच्चों के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है, फ्री एजुकेशन, हॉस्टल, खाना-पीना सब कुछ, लेकिन ऐसी घटना से सेफ्टी पर सवाल उठना लाजमी है। उम्मीद है जल्दी अच्छी खबर आए और दोनों बच्चे सकुशल घर लौटें। फिलहाल इस घटना से जुड़ा कोई नया अपडेट अभी तक नहीं मिला है, 15 दिसंबर तक सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन कोई ठोस क्लू नहीं मिला है।
नवोदय विद्यालयों में पहले भी कुछ जगहों पर स्टूडेंट्स मिसिंग के केस सामने आए हैं, जैसे यूपी के शामली या फिरोजाबाद में, जहां सिक्योरिटी इश्यूज पर हंगामा हुआ था, लेकिन ये भोपाल वाला केस अलग है और पुलिस फुल एक्टिव मोड में है।
.webp)