BHOPAL का आकाशदीप 99.67 पर्सेंटाइल के साथ मध्य प्रदेश का टॉपर- CAT 2025 RESULT

भोपाल, 24 दिसंबर 2025
: भारत के सबसे टफ कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स में से एक कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का रिजल्ट आ गया है। इसमें भोपाल के आकाशदीप गोयल ने 99.67 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इसके बावजूद वह ऑल इंडिया के टॉपर्स में शामिल नहीं है। हालांकि आकाशदीप को मध्य प्रदेश का टॉपर कह सकते हैं, क्योंकि इस समाचार के लिखे जाने तक इंटरनेट पर किसी अन्य परीक्षार्थी द्वारा इससे अधिक परसेंटाइल का दवा नहीं किया गया है। 

कोई कोचिंग क्लास नहीं, घर पर रहकर पढ़ाई की

भोपाल के आकाशदीप ने ट्रिपल आईटी ग्वालियर से बीटेक की डिग्री हासिल की है। उनकी मां गांधी मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की HOD डॉ. मंजूषा गोयल हैं। डॉ. गोयल ने बताया कि आकाशदीप ने एग्जाम की पूरी तैयारी घर पर रहते हुए की। वे हमेशा से कोचिंग से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर भरोसा रखते हैं। हालांकि, IIMs की ओर से आधिकारिक टॉपर लिस्ट अभी तैयार की जा रही है, लेकिन इतना तय है कि आकाशदीप का स्कोर उन्हें देश के टॉप IIMs में इंटरव्यू कॉल दिलाने के लिए पर्याप्त है। 

CAT 2025 परीक्षा कितनी कठिन थी

इस परीक्षा में प्रतियोगिता किस लेवल पर जाकर होती है। इसका अनुमान केवल इस आंकड़े से लगा सकते हैं कि 12 कैंडीडेट्स में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इसका मतलब हुआ की टॉप 10 में नंबर वन पर 12 कैंडीडेट्स का नाम है। 

मुख्य हाइलाइट्स: 
  • 100 पर्सेंटाइल स्कोरर्स: 12 कैंडिडेट्स (10 मेल, 2 फीमेल)।
  • 99.99 पर्सेंटाइल: 26 कैंडिडेट्स।
  • 99.98 पर्सेंटाइल: 26 कैंडिडेट्स।
  • नॉन-इंजीनियर्स ने टॉप पर डोमिनेट किया (12 में से 9 नॉन-इंजीनियर)।

स्टेट-वाइज डिस्ट्रीब्यूशन (100 पर्सेंटाइल): 
  • दिल्ली: 3 टॉपर्स (सबसे ज्यादा)
  • हरियाणा: 2
  • गुजरात: 2
  • उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा: प्रत्येक 1-1

टॉपर्स के व्यक्तिगत नाम अभी पब्लिकली रिलीज नहीं किए गए हैं। IIM आमतौर पर केवल स्टेटिस्टिक्स और स्टेट-वाइज/कैटेगरी-वाइज डेटा शेयर करते हैं, नाम नहीं। कुछ कोचिंग इंस्टीट्यूट्स बाद में अपने स्टूडेंट्स के नाम शेयर कर सकते हैं। यदि आपके पास भी इसके बारे में कोई जानकारी है तो कृपया न्यूज़ के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!