भोपाल, 4 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट एंड रन मामले में करोड़पति कारोबारी एवं भॊजपाल बिल्डर्स के मालिक K.L. Moolani के बेटे Nitin Moolani को भोपाल कोर्ट से तत्काल जमानत मिल गई। इस मामले में 12वीं के छात्र की मौत हो गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर केस को कमजोर करके कोर्ट में पेश किया।
घटना का विवरण: जैसा पब्लिक ने बताया
बुधवार दोपहर पॉलिटेक्निक पेट्रोल पंप के पास शहर के नामी बिल्डर नितिन मूलानी ने तेज रफ्तार फॉरच्यून कार से स्कूटी सवार 12 वीं के छात्र को पीछे से टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। आरोपी (नितिन मूलानी) टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया, भीड़ ने करीब दो किलोमीटर पीछा कर रेत घाट चौकी के पास उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। मृतक की पहचान 18 साल के आतिफ के रूप में हुई। वह गिन्नौरी थाना क्षेत्र के तलैया का रहने वाला था।
पुलिस ने नितिन मूलानी की जमानत पर कोई आपत्ति नहीं उठाई
कोर्ट में नितिन मूलानी के वकील ने कहा कि, टक्कर मारने के बाद वह भाग नहीं बल्कि रुका था लेकिन पब्लिक ने हमला किया तो जान बचाने के लिए भागना पड़ा। इसलिए यह हिट एंड रन का मामला नहीं है। पुलिस के पास कोई सीसीटीवी रिकॉर्ड नहीं था। पुलिस ने कोर्ट को यह भी नहीं बताया कि जांच के लिए नितिन मूलानी की हिरासत जरूरी है। पुलिस के कोई आपत्ति नहीं कर रहे हैं के कारण कोर्ट ने नितिन मूलानी को जमानत दे दी।
अब तो सीसीटीवी रिकॉर्ड और प्रत्यक्ष दर्शियों की गवाही ही फैसला करेगी
पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी भोपाल के करोड़पति बिल्डर का बेटा है इसलिए पुलिस ने ना तो उसका मेडिकल करवाया और ना ही हिट एंड रन मामले की जांच के लिए उसकी रिमांड पर लिया। अब तो केवल सीसीटीवी का रिकॉर्ड और प्रत्यक्ष दर्शियों की गवाही ही इस मामले में हमको न्याय दिला पाएगी।
.webp)