बिजनेस डेस्क, 5 दिसंबर 2025: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में छोटे वित्त बैंकों ने एक बार फिर बाजी मारी है। दिसंबर 2025 के आंकड़ों के अनुसार, जहां बड़े निजी और सरकारी बैंक 6.5 से 7 प्रतिशत के आसपास ब्याज दे रहे हैं, वहीं कुछ छोटे फाइनेंस बैंक सामान्य ग्राहकों को 8.25 प्रतिशत तक और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 प्रतिशत तक की दरें दे रहे हैं।
ESAF Small Finance Bank 8.75%
इस समय सबसे ऊंची ब्याज दर देने वाला बैंक ESAF Small Finance Bank है, जो दो से तीन साल की अवधि की सावधि जमा पर सामान्य ग्राहकों को 8.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रहा है। इसके बाद उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.15 प्रतिशत और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.05 प्रतिशत की दरों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
दूसरी ओर बड़े बैंक अभी भी अपेक्षाकृत कम दरें दे रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक अपनी विशेष 444 दिन की योजना पर सामान्य ग्राहकों को 6.60 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक भी लगभग यही दरें दे रहे हैं।
वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि रिजर्व बैंक की मौजूदा नीति दरें स्थिर रहने के कारण बड़े बैंक ब्याज दरों में कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं कर रहे, जबकि छोटे फाइनेंस बैंकों को जमा आधार बढ़ाने के लिए आकर्षक दरें देनी पड़ रही हैं।
छोटे बैंक भी सुरक्षित हैं
हालांकि ये छोटे बैंक पांच लाख रुपये तक की जमा पर डीआईसीजीसी का पूरा बीमा कवर देते हैं, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से इन्हें पूरी तरह सुरक्षित माना जा सकता है। विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेश से पहले बैंक की नवीनतम दरों की आधिकारिक वेबसाइट पर पुष्टि जरूर कर लें, क्योंकि ये दरें समय-समय पर बदलती रहती हैं।
बढ़ती महंगाई के इस दौर में 8 प्रतिशत से ऊपर की ब्याज दर निश्चित आय चाहने वाले निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है।
.png)