विदिशा , 14 नवंबर: बाल दिवस एक ऐसा दिन है, जिस दिन हम सभी को अपना बचपन याद आ जाता है। जब हम भी बच्चे थे और हम भी उन्हीं नन्हे-मुन्ने बच्चों की तरह उछलते-कूदते विभिन्न प्रकार के आयोजनों को हंसी खुशी मनाते थे। इसी तरीके का एक भव्य आयोजन आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को सांदीपनि विद्यालय, बरईपुरा, विदिशा में देखने को मिला।
14 नवंबर 2025 बाल दिवस के उपलक्ष में सांदीपनि विद्यालय बरईपुरा विदिशा में एक भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बाल मेले की गरिमा बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री बी.एस. तोमर, श्री चंद्रकांत त्यागी, सहायक संचालक, श्री पुष्पेंद्र वर्मा तथा श्री प्रियांशु शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रह। सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किया जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा बच्चों की प्रतिभा को उत्कृष्ट बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
14 नवंबर 2025 बाल दिवस के उपलक्ष्य में सांदीपनि विद्यालय बरईपुरा विदिशा
सांदीपनि विद्यालय, बरईपुरा, विदिशा के प्राचार्य श्री के. सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य श्री बलराम चौधरी ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए समस्त पालकगण, विद्यार्थियो, शिक्षकों एवं सहकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों एवं पालकगण द्वारा बताया गया कि इस तरीके का सरकारी स्कूल उन्होंने कभी नहीं देखा है, जहां प्राइवेट स्कूल से भी ज्यादा अच्छी पढ़ाई होती है एवं इस तरीके के भव्य आयोजन किए जाते हैं, जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ, बिजनेस एवं रियल लाइफ एक्सपिरिएंसेस भी सिखाते हैं।



