तृतीय श्रेणी सरकारी कर्मचारी या फिर मिडिल क्लास प्राइवेट एम्पलाई, जब तक नौकरी करते हैं, समाज में उनको काफी महत्व मिलता है, लेकिन रिटायरमेंट के बाद वह सभी लोग उनको छोड़कर चले जाते हैं जो उनके पद के कारण उनके आसपास थे। ऐसी स्थिति में अकेलापन तो आता ही है, कई बार कुछ फाइनेंशियल प्रोबलम भी आ जाती है। अकेलापन दूर करने के लिए परिवार सहित कई विकल्प मौजूद है लेकिन फाइनेंशियल प्रोबलम से बचने के लिए क्या करना चाहिए यह हम बता देते हैं।
Surplus Household Items तुरंत बेच दें
नौकरी के दौरान समीक्षा करने का समय नहीं मिलता। कई बार डिस्काउंट के कारण भी कुछ ऐसी चीज खरीद ली जाती है जिनके घर में कोई खास उपयोग नहीं होता। कभी एक ही प्रकार की कई चीज गिफ्ट में मिल जाती है। ऐसी सभी अतिरिक्त चीजों की (जिनका कोई उपयोग नहीं है) लिस्ट बनाइए और उनको तुरंत बेच दीजिए। इसके बदले में बहुत ज्यादा पैसा तो नहीं मिलेगा लेकिन जितना मिलेगा वह भी, अतिरिक्त सामान से तो ज्यादा उपयोगी होगा। इस पेज से अपने फर्नीचर की मरम्मत, पूजा घर की सजावट या ऐसा कोई भी छोटा-मोटा काम कर सकते हैं। वैसे भी रिटायरमेंट के बाद घर में जितना कम समान हो उतना अच्छा होता है।
Sell old Vehicle
यदि आपने अपनी जॉब की जरूरत के हिसाब से मोटर व्हीकल खरीदे थे, फिर चाहे वह कार हो या कुछ और तो उसको बेच देने पर विचार करना चाहिए। अगर आपके घर में रिटायरमेंट के बाद की आवश्यकता से अधिक वाहन हैं, तो अतिरिक्त मोटर वाहनों को बेचना एक बहुत ही स्मार्ट फैसला है। इससे आपको न सिर्फ तुरंत पैसा मिलता है, बल्कि आप उसके बीमा, मरम्मत और रखरखाव के लगातार होने वाले खर्चों से भी बच जाते हैं।
इस बात का कैलकुलेशन कीजिए कि रिटायरमेंट के बाद बढ़ती उम्र के साथ आप किस प्रकार के वाहन के साथ कंफर्टेबल रहेंगे। यदि उचित लगता है तो अपने पास मौजूद सभी वाहन बेचकर अपनी नई जरूरत के हिसाब से नया वाहन खरीद लीजिए। कुल मिलाकर रिटायरमेंट से पहले अपने वाहन की समीक्षा जरूर कीजिए, और इस दौरान अपने भावनात्मक लगाव पर विचार मत कीजिए।
Designer Items and Collectibles
जब नौकरी में होते हैं तो कई बार शो ऑफ करना पड़ता है। इसके लिए Designer Items and Collectibles खरीदने पड़ते हैं। कई बार गिफ्ट में भी मिल जाते हैं। रिटायरमेंट के बाद उनकी कोई जरूरत नहीं होती बल्कि कभी-कभी महंगी घड़ियाँ और आईफोन के कारण किसी अपराधी का टारगेट बन जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि ऐसी सारी चीजों को रिटायरमेंट के पहले या फिर रिटायर होते ही बेच दिया जाए। बाजार में इस प्रकार की वस्तुओं की कई बार अच्छी कीमत मिल जाती। इस पैसे का भी अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है। कम से कम एक शानदार पर्यटन अथवा धार्मिक यात्रा तो आसानी से हो सकती है।
Underperforming Investments
नौकरी के दौरान इन्वेस्टमेंट का वैल्यूएशन नहीं करते। बहुत सारे लोग केवल सेविंग और इन्वेस्टमेंट पर फोकस करते हैं। इस बात पर ध्यान ही नहीं देते कि उन्होंने जो इन्वेस्टमेंट किया है उसका रिटर्न क्या मिल रहा है। रिटायरमेंट के करीब आने पर अपने निवेश पोर्टफोलियो की समीक्षा करना बहुत ज़रूरी है। यदि कोई इंवेस्टमेंट अच्छा रिटर्न नहीं दे रहा है तो उसको शिफ्ट किया जा सकता है। सैलरी के टाइम टैक्स एक महत्वपूर्ण मुद्दा था। रिटायरमेंट के बाद टैक्स इतना बड़ा मुद्दा नहीं होता। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए अपना पोर्टफोलियो फिर से डिजाइन कीजिए।
Your Home
यदि आपने किसी हाईराइज बिल्डिंग में ऊपर की मंजिल पर फ्लैट ले लिया था। या फिर बड़ा घर लेने के लिए बड़ा होम लोन ले लिया था। या फिर शो ऑफ करने के लिए बड़ा बंगला ले लिया था। तो रिटायरमेंट के समय इसकी भी समीक्षा कीजिए। क्योंकि वृद्धावस्था में लिफ्ट के भरोसे जिंदगी बिताना अच्छा नहीं होता। यदि संभव हो तो ग्राउंड फ्लोर पर आ जाइए। यदि होम लोन चुकता नहीं हुआ है तो, बड़े घर को बेचकर छोटा घर खरीद लीजिए। यदि शॉप करने के लिए बड़ा बंगला खरीद लिया था तो रिटायरमेंट के बाद इसका मेंटेनेंस मुश्किल हो जाएगा। इसलिए उसको बेचकर कोई ऐसा छोटा घर खरीद सकते हैं जिसका मेंटेनेंस बहुत कम हो।
आपके पास जितनी भी चीज हैं उनमें से ज्यादातर चीजों के साथ आपका भावनात्मक लगाव हो सकता है। हर चीज की अपनी एक कहानी हो सकती है और उसकी सुनहरी यादें हो सकती हैं। वृद्धावस्था में सुनहरी यादें, जीवन के लिए संजीवनी का काम करती हैं लेकिन अपने मन को पक्का कीजिए और ऐसी सारी चीजों से दूर हो जाइए जो वृद्धावस्था में आपके लिए परेशानी पैदा कर सकती हो।
रिटायरमेंट के बाद अपनी लाइफ को आसान और अच्छा बनाने के लिए, नए सिरे से पूरी प्लानिंग करना जरूरी है।
.webp)