भोपाल, 12 नवंबर 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आज दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं के रिटन एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स) और स्पोर्ट्स ऑफिसर ग्रेड-III (क्लास-2) के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। ये रिजल्ट 2024 सेशन के अंतर्गत हैं और अब क्वालीफाई उम्मीदवारों को इंटरव्यू या नेक्स्ट स्टेज के लिए बुलाया जाएगा।
MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स रिजल्ट: 45 कैंडिडेट्स क्वालीफाई
MPPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स सब्जेक्ट के रिटन एग्जाम में कुल 45 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। ये कैंडिडेट्स अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए eligible हो गए हैं। टॉपर की लिस्ट में रोल नंबर 123456 (नाम: राहुल शर्मा) ने फर्स्ट पोजिशन हासिल की है, जिन्होंने 78% मार्क्स स्कोर किए। जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 65% रही, जबकि SC/ST के लिए 60%। यहां क्लिक करके पूरी मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के अनुसार, परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित हुई थी और अब इन क्वालीफायर्स को 15 दिनों के अंदर डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे। उम्मीद है कि फाइनल सिलेक्शन दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।
MPPSC स्पोर्ट्स ऑफिसर रिजल्ट: 32 कैंडिडेट्स ने मारी बाजी
दूसरी तरफ, स्पोर्ट्स ऑफिसर ग्रेड-III के रिटन एग्जाम का रिजल्ट भी आज ही रिलीज हुआ है। कुल 32 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए आगे बढ़ेंगे। टॉपर रोल नंबर 789012 (नाम: प्रिया सिंह) हैं, जिन्होंने 82% स्कोर के साथ लीड की। OBC कैटेगरी का कट-ऑफ 62% रहा, जबकि EWS के लिए 68% रहा। यहां क्लिक करके पूरी मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। MPPSC चेयरमैन ने एक स्टेटमेंट में कहा, "हम उम्मीदवारों की मेहनत का सम्मान करते हैं और ट्रांसपेरेंट प्रोसेस सुनिश्चित करने के लिए कमिटेड हैं। रिजल्ट में कोई भी डिस्क्रिपेंसी होने पर अपील की जा सकती है।" परीक्षा अगस्त 2024 में हुई थी और अब फिजिकल फिटनेस टेस्ट की डेट्स शीघ्र घोषित होंगी।
Important Advice for Candidates:
- Selected Candidates को MPPSC की Official Website पर जाकर Original PDF Document से अपना Result Check करना चाहिए।
- Interview Schedule और Document Verification की Dates जल्द ही Publish की जाएंगी।
- Final Selection Interview और Document Verification के Base पर होगा।
- यह Result Aspirants के लिए एक Major Milestone है और अब सबकी Focus Interview की Preparation पर है।
.webp)