मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2025 (FSO: Food Safety Officer Exam 2025) के पद की पूर्ति के लिए परीक्षा के आयोजन के संबंध में सूचना जारी कर दी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 दिसंबर 2025 को
MPPSC Food Safety Officer Exam 2025 Details
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सूचना पत्र क्रमांक 02/02/2025 दिनांक 11 नवंबर 2025 के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे संभागीय मुख्यालय इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर में किया जाएगा इस परीक्षा के प्रश्न पत्र दिनांक 03 दिसंबर 2025 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेंगे।
Food Safety Officer Exam 2025: Exam Pattern
परीक्षा का आयोजन एक सत्र में होगा, जिसकी अवधि 3 घंटे होगी। प्रश्न पत्र दो खंडों में विभाजित होगा:
खण्ड 'अ'/Section A: General Studies
प्रश्नों की संख्या: 50
कुल अंक: 150
विषय: मध्य प्रदेश का इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, जनजातीय संस्कृति, और सामान्य ज्ञान।
खण्ड 'ब'/Section B: Food Science and Technology
प्रश्नों की संख्या: 100
कुल अंक: 300
विषय: खाद्य विज्ञान, खाद्य सूक्ष्मजीव विज्ञान, पोषण, खाद्य संरक्षण, पैकेजिंग, और खाद्य सुरक्षा मानक।
कुल मिलाकर, प्रश्न पत्र में 150 objective-type questions होंगे, प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा, जिससे कुल अंक 450 होंगे। इसके अतिरिक्त, 50 अंकों का interview भी होगा, जिससे कुल अंक 500 होंगे।
MPPSC Food Safety Officer Exam 2025 Syllabus and Exam Pattern से संबंधित जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें। रिपोर्ट: शैली शर्मा, न्यूज़ सोर्स- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर।
.webp)