Magic Spot Cafe, Bhopal में तोड़फोड़, गुंडागर्दी नहीं बदले की करवाई थी : FACT CHECK

भोपाल, 20 नवंबर 2025
: सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ नकाबपोश लोग एक कैफे में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ एक नॉरेटिव वायरल हो रहा है कि भोपाल में गुंडाराज स्थापित हो गया है और लोग सामान्य जीवन व्यतीत नहीं कर पा रहे हैं। जांच करने पर पता चला कि है गुंडागर्दी का नहीं बल्कि आपसी रंजिश का मामला है। जो तोड़फोड़ हुई है वह बदले की करवाई है। दोनों ही पक्षों को पुलिस का डर और कानून की चिंता नहीं है। 

यह वीडियो वायरल हो रहा है


नेता प्रतिपक्ष की प्रतिक्रिया ने मामले को हवा दी 

इस वीडियो को शेयर करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने लिखा कि, भोपाल के मिसरोद स्थित मैजिक स्पॉट कैफ़े का एक भयावह वीडियो सामने आया है। मंगलवार रात लगभग 10 बजे कुछ नकाबपोश बदमाशों ने कैफ़े पर धावा बोल दिया। यह वीडियो साफ़ दिखाता है कि प्रदेश की राजधानी में कानून-व्यवस्था किस हद तक खोखली हो चुकी है। लगता है प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था अब भगवान भरोसे ही चल रही है। प्रदेश में इतने बेखौफ घूम रहे अपराधियों को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है? 

इस मामले में दोनों ही पक्ष बदमाश हैं 

नेता प्रतिपक्ष की प्रतिक्रिया के बाद यह मामला भोपाल के छात्र समुदाय में चर्चा का केंद्र बन गया। X पर इस विषय में चर्चा करने वाले 70% लोगों ने कानून और व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्न उठाया, लेकिन इस दौरान मामले की पोल भी खोल दी। एक्चुअली पूरा मामला एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। मामले की शिकायत करने वाले सक्षम गोस्वामी (कुछ रिपोर्ट्स में सक्षम गिरी या शुभम गोस्वामी) ने भी अपनी शिकायत में झगड़े का कारण नहीं बताया। यूनिवर्सिटी का नाम नहीं बताया और उस भाई का नाम भी नहीं बताया जिससे बदला लेने के लिए लगभग 20 स्टूडेंट्स ने मैजिक स्पॉट कैसे पर हमला किया। 

पुलिस ने हमला करने वाले उन पांच विद्यार्थियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके साथ सक्षम गोस्वामी के भाई की लड़ाई हुई थी। हालांकि कहानी अभी भी अधूरी है, यह जानना जरूरी है कि सक्षम गोस्वामी के भाई ने क्या किया था। यहां यह स्पष्ट करना भी जरूरी है कि, दोनों पक्षों को पुलिस का डर नहीं है और दोनों ही पक्ष कानून का सम्मान नहीं करते बल्कि गैंगवार को बढ़ावा दे रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!