HANS TRAVELS के स्टाफ की जमानत खारिज, नेशनल प्लेयर से छेड़छाड़ का मामला

इंदौर, 19 नवंबर 2025
: इंदौर एवं भोपाल की प्रीमियम बस सर्विस के स्टाफ द्वारा महिलाओं के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हंस ट्रेवल्स का ड्राइवर और क्लीनर जेल में है। इस दौरान वर्मा ट्रेवल्स के के स्टाफ द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आ गया। दूसरी तरफ आज कोर्ट में हंस ट्रेवल्स के स्टाफ की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। 

मामला इंदौर की एक युवती का है, जो मुंबई में एनिमेटर की जॉब करती है। 6 नवंबर की शाम वह गोरेगांव से हंस ट्रेवल्स की बस (AR-11 D-1919) से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। बस रात 11.30 कसारा फूड स्टॉप पर रुकी थी। यहां हंस ट्रेवल्स के ही एक अन्य ड्राइवर ने बस ड्राइवर से कहा कि एक सवारी को बैठा लेना, उन्हें भी इंदौर ही जाना है। बस में ही आरोपी किशोर सिंह ने युवती से अश्लीलता और छेड़छाड़ की गई। इसमें बस के ड्राइवर और क्लीनर ने भी उसका साथ दिया। जब उनकी हरकतें नहीं रुकी तो युवती ने इंदौर में अपनी मां को फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां कार से सेंधवा तक पहुंची और उसे उतारकर पुलिस को शिकायत की।

पूर्व लोकसभा स्पीकर ने कमिश्नर से की थी बात

अगले दिन युवती की मां ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से बात की। कमिश्नर ने बताया कि युवती की मनोस्थिति अभी ठीक नहीं है। वह काफी घबराई हुई है। सेंधवा में केस दर्ज होने पर उसे बयान के लिए परेशानी होगी, इसलिए राजेंद्र नगर थाने में केस दर्ज किया जाएगा। इसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने केस दर्ज कर सेंधवा पुलिस को रैफर किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!