भोपाल, 19 नवंबर 2025: मध्यप्रदेश में शिक्षकों के कल्याण को लेकर बड़ी खबर है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने साफ कहा है कि राज्य सरकार teachers की हर जरूरत और संकट में उनके साथ खड़ी है। समय पर हर संभव मदद दी जाएगी, ये उनका वादा है।
ये बातें मंत्री जी ने बुधवार को मंत्रालय में शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान की राज्य स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता और संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री हरजिंदर सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सबसे खास बात यह कि साल 2026 के शिक्षक दिवस पर हर जिले से दो-दो बेहतरीन शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इससे पूरे प्रदेश के हर जिले को representation मिलेगा। साथ ही मंत्री जी ने निर्देश दिए कि विभाग जिला स्तर पर भी teacher सम्मान समारोह आयोजित करे।
शिक्षक प्रतिष्ठान की बैठक अब हर तीन महीने में जरूर होगी, ये भी तय हुआ। शिक्षकों को संकट के समय तुरंत आर्थिक मदद मिले, इसके लिए राज्य, संभाग और जिला - तीनों स्तरों पर कमेटियां बनेंगी।
बैठक में शिक्षक सदनों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अभी प्रदेश में 18 शिक्षक सदन चल रहे हैं, इनका रखरखाव जरूरत के अनुसार होगा। खास तौर पर भोपाल वाले शिक्षक सदन को 2 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च करके पूरी तरह modern बनाया जाएगा, जिसमें कैंटीन की सुविधा भी शामिल होगी।
एक और संवेदनशील फैसला - दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के सभी मामलों की अब नियमित समीक्षा होगी। मंत्री जी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिले, इसके लिए हर संभव रास्ता निकाला जाएगा।
बैठक में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री डी.एस. कुशवाहा के साथ-साथ शिक्षक संघों के प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर, श्री दिनेश शर्मा, श्री राकेश गुप्ता, श्री महेन्द्र सिंह रघुवंशी और श्री सत्यनारायण शर्मा भी उपस्थित रहे।
कुल मिलाकर ये बैठक शिक्षक समुदाय के लिए एक positive और supportive कदम साबित हुई है।
.webp)