भोपाल, 19 नवंबर 2025: विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत हुजूर विधानसभा क्षेत्र में कुछ बीएलओ सुपरवाइज़र और जाँचकर्ता अधिकारियों की लापरवाही सामने आने के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने सख्त तेवर दिखाए हैं। चुनावी तैयारियों की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की है।
जारी आदेश के अनुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिसरोद के हेड मास्टर श्री महेश कुमार राज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं सहायक संचालक कृषि लेखा श्री मनोज कुमार चौधरी, उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री मोहनलाल विश्वकर्मा (शासकीय हाईस्कूल बावचिया), श्रीमती नीता यादव (शा.उ.मा.वि. महाराणा प्रताप नगर) तथा राज्य शिक्षा केंद्र के प्राचार्य श्री महेश मूल चंदानी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वोटर लिस्ट के इस महत्वपूर्ण रिवीजन कार्य में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले चरणों में भी लगातार मॉनिटरिंग और strict disciplinary action जारी रहेगा ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और accurate रहे।
प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची को एकदम सटीक बनाना लोकतंत्र की बुनियाद है, इसलिए हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है।
बीएलओ सुरेश वर्मा सम्मानित, मात्र चार दिवस में 100% कार्य पूर्ण
भोपाल, 19 नवंबर 2025: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत मध्यप्रदेश में भोपाल जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कार्य तीव्र गति से जारी है। इसी क्रम में हुजूर 155 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं निर्वाचन सुपरवाइजर श्री मनीष यादव के कुशल निर्देशन एवं टीम के अथक प्रयासों से मतदान केंद्र क्रमांक-153 के बीएलओ द्वारा मात्र चार दिवस में 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस उत्कृष्ट और समयबद्ध कार्य को देखते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राम प्रताप सिंह जादौन द्वारा बीएलओ श्री सुरेश वर्मा को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान निर्वाचन कार्यों की गति, गुणवत्ता और उत्तरदायित्वपूर्ण निष्पादन के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित करने वाला है।
.webp)