भारतीय रेलवे ने 2025 के लिए बड़ी भर्तियों का ऐलान कर दिया है और युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का ये मौका सचमुच शानदार है। कुल मिलाकर 8,000 से ज्यादा वैकेंसी निकली हैं जिनमें नॉन-टेक्निकल और टेक्निकल दोनों कैटेगरी के पद शामिल हैं। अगर आप भी रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं तो ये सही समय है।
10+2 हायर सेकेंडरी वालों के लिए 3050 नॉन टेक्निकल वैकेंसी
सबसे पहले बात करते हैं RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती की। यहां 3,050 पदों पर वैकेंसी निकली है। अच्छी खबर ये है कि आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया गया है और अब आप 27 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 30 साल रखी गई है, गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी और रिजर्व्ड कैटेगरी को नियम अनुसार छूट मिलेगी।
योग्यता की बात करें तो मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना जरूरी है, साथ ही कुछ पोस्ट के लिए हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग स्किल भी मांगी जा रही है। आवेदन शुल्क जनरल, OBC और EWS के लिए 500 रुपये जबकि SC, ST, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। CBT-1 के बाद अच्छी खासी राशि रिफंड भी हो जाती है। सैलरी 19,900 से 25,500 रुपये बेसिक तक होगी, बाकी अलाउंस अलग से। चयन CBT-1 और CBT-2 के जरिए होगा।
इंजीनियरिंग डिप्लोमा, B.E, B.Tech वालों के लिए 5000 से ज्यादा वैकेंसी
अब आते हैं टेक्निकल साइड पर। RRB जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती में दो अलग-अलग नोटिफिकेशन आए हैं। पहला नोटिफिकेशन 2,569 पदों का है और दूसरा 2,570 पदों का। यानी कुल मिलाकर JE, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के लिए करीब 5,139 वैकेंसी हैं।
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल रखी गई है, गणना भी 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी और रिजर्व्ड कैटेगरी को छूट का प्रावधान है। योग्यता में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा या B.E/B.Tech होना जरूरी है। कुछ स्पेशल पोस्ट जैसे JE(IT) और केमिकल असिस्टेंट के लिए अलग से क्वालिफिकेशन मांगे गए हैं।
सैलरी की बात करें तो ज्यादातर पोस्ट लेवल-6 में हैं जहां बेसिक पे 35,400 रुपये महीना है, कुछ पोस्ट लेवल-5 में भी हैं। आवेदन शुल्क वही पुराना पैटर्न है, जनरल/OBC/EWS के लिए 500 और बाकी कैटेगरी के लिए 250 रुपये। चयन प्रक्रिया में CBT-1, CBT-2, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।
दोस्तों, दोनों ही JE भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 है। इसलिए देर न करें, अभी अपने RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें, एलिजिबिलिटी चेक करें और फॉर्म भर दें।
रेलवे जॉब्स हमेशा से युवाओं की पहली पसंद रही हैं, स्थायित्व भी है, सैलरी भी अच्छी है और ग्रोथ के मौके भी भरपूर। इस बार का नोटिफिकेशन काफी बड़ा है, इसलिए मेहनत करें, तैयारी शुरू करें और अपना सपना पूरा करें। बेस्ट ऑफ लक!
.webp)