Madhya Pradesh: झिरवी संकुल शिक्षकों ने OPS संवैधानिक अधिकार रैली में भाग लेने का एकमत संकल्प लिया - VIDEO NEWS

दिनांक: 13 नवम्बर 2025 | स्थान: धार, मध्य प्रदेश
 पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के तहत 25 नवम्बर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली संवैधानिक अधिकार रैली के संदर्भ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र झिरवी में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संकुल के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित हुए तथा एकमत से दिल्ली जाकर आंदोलन में भाग लेने की सहमति प्रदान की।

बैठक के दौरान शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष केवल पेंशन की बहाली तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके भविष्य, सम्मान और सुरक्षित बुढ़ापे के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का मुद्दा है। सभी सदस्यों ने तन, मन और धन से पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देने का संकल्प लिया। साथ ही, उन्होंने अधिक से अधिक साथियों को रैली में शामिल करने के लिए सक्रिय प्रयास करने का भी वादा किया।

यह बैठक धार जिले में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को नई गति प्रदान करने वाली साबित होगी। बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों में एनएमओपीएस संघ के तहसील अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार सोलंकी, एनएमओपीएस संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह मंडलोई एवं गूगल प्रभारी जिला शाखा धार, संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री मोहन सिंह भवेल, राज्य शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री कैलाश जाट उमरबन, श्री श्याम सेन वरिष्ठ शिक्षक, एनएमओपीएस के ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री सुभाष पाटीदार, एनएमओपीएस के संगठन मंत्री श्री अब्दुल मजीद तथा एनएमओपीएस के संयुक्त सचिव पियूष सोनी उपस्थित रहे।
रिपोर्टिंग: कमल किशोर जाट, जिला अध्यक्ष, एनएमओपीएस संयुक्त मोर्चा व नवीन प्राचार्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा धार, मध्य प्रदेश।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!