इंदौर, 6 नवंबर 2025: शहर के मास्टर प्लान को मजबूत बनाने की दिशा में नगर निगम ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। आयुक्त दिलीप कुमार यादव के सशक्त निर्देशों पर रिमूवल विभाग ने MR-9 से LIG लिंक रोड के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के लिए मालवीय नगर की गली नंबर 2 में सड़क के दूसरी ओर व्यापक removal action की। इस कार्रवाई से न केवल बाधाओं को दूर किया गया, बल्कि प्रभावित परिवारों के हितों का भी ख्याल रखा गया।
28 परिवारों को तुरंत प्रधानमंत्री आवास
कार्रवाई के दौरान लगभग 182 से अधिक अवैध निर्माणों को हटाया गया, जो सड़क विस्तार में प्रमुख बाधक थे। दिलचस्प बात यह रही कि इनमें से 28 परिवारों को तुरंत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत नई सुविधाओं से लैस आवासों में शिफ्ट कर दिया गया। निगम ने इस प्रक्रिया को मानवीय दृष्टिकोण से संचालित किया, ताकि कोई असुविधा न हो। पांच JCB मशीनों और पांच पोक्लेन मशीनों की मदद से कार्य सुचारु रूप से संपन्न हुआ, जिससे चौड़ी सड़क का मार्ग पूरी तरह मुक्त हो गया।
इस अभियान में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक सचिन गहलोत, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे सहित निगम का पूरा अमला और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। निगम का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयां शहर की यातायात व्यवस्था को आधुनिक और सुगम बनाने के लिए आवश्यक हैं, और भविष्य में भी पारदर्शी तरीके से जारी रहेंगी। यह कदम न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा, बल्कि नागरिकों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करेगा।
.webp)