भोपाल, 8 नवंबर 2025: रातीबड़ पुलिस ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे दो स्टूडेंट्स को अरेस्ट किया है। दोनों छपरा, बिहार के रहने वाले हैं। बिहार से भोपाल पढ़ाई करने के लिए आए थे लेकिन अवैध हथियारों की तस्करी करने लगे। बिहार से हथियार लाकर भोपाल में बेच दिया करते थे।
SISTec College, Bhopal के स्टूडेंट्स अवैध हथियारों की तस्करी करते थे
गुरुवार दिनांक 6 नवंबर 2025 की रात को रातीबड़ पुलिस को इसकी सूचना मिली तो बुलमदर तिराहे के पास बाइक सवार दोनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने बताया कि 20 वर्षीय शुभम कुमार और आदित्य कुमार मिश्रा रातीबड़ क्षेत्र में किराये से रहते हुए सिस्टेक कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।
कॉलेज में दूसरों को डराने के लिए हथियार लाए थे: स्टूडेंट्स ने कहा
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले दिनों अपने घर से हथियार लाए थे, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने नाम से डराना था। पुलिस ने दोनों छात्रों के आपराधिक रिकार्ड की जांच की है, लेकिन कोई रिकार्ड नहीं मिला है। आरोपितों की बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है।
.webp)