Sanchar Saathi Mobile App यहां से Download करें, पूरी जानकारी और आधिकारिक लिंक

Bhopal Samachar
“संचार साथी” मोबाइल ऐप हर नागरिक के फोन में होना चाहिए क्योंकि यह डिजिटल सुरक्षा का एक सशक्त साधन है। इस ऐप की मदद से अब तक 6 लाख से अधिक खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। यह आपको धोखाधड़ी से बचाता है लेकिन इतना उपयोगी है कि कुछ बदमाश इसी के नाम का उपयोग करके धोखा दे सकते हैं इसलिए हम आपको Google Play Store पर Department of Telecommunications, Govt of India के अकाउंट में मौजूद संचार साथी मोबाइल एप्लीकेशन की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप सुरक्षित रहें। 

Sanchar Saathi Mobile App Kya he

Digital India का भरोसेमंद “Suraksha Sathi” - ये ऐप हर मोबाइल यूज़र की डिजिटल लाइफ को Safe & Smart बनाता है। अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो ये ऐप बनता है आपका Superhero 🦸‍♂️! सरकार, पुलिस और टेलिकॉम नेटवर्क को जोड़कर ये चोरी हुए फोन को ट्रेस कर वापस दिलाने में मदद करता है। Fraud Calls, Fake IMEI और Scams से बचाने में भी इसका कोई जवाब नहीं। 21 भाषाओं में सपोर्ट के साथ, हर नागरिक के लिए ये ऐप एक Digital Shield जैसा है।

Sanchar Saathi Mobile App की 10 मुख्य उपयोगिताएँ:

  • खोए/चोरी मोबाइल को तुरंत Block करें
  • Real-time में Trace व Police Alert पाएं
  • सभी Active Mobile Connections की जांच करें
  • Fraud कॉल/मैसेज को Report करें (Chakshu)
  • IMEI Authenticity Check करें
  • 21 भाषाओं में आसान Access
  • Instant Alerts से हमेशा अपडेटेड रहें
  • पोर्टल पर Complaint Status Track करें
  • Verified बैंक/संस्थानों के Contact Details पाएं
  • साइबर क्राइम से बचाव के लिए एक भरोसेमंद Digital Security Tool.

Sanchar Saathi Mobile App Direct Link for Download

भारत में कुछ बदमाश लोकप्रिय सरकारी योजनाओं, वेबसाइट्स और मोबाइल एप्लीकेशंस से मिलते जुलते नाम और इंटरफेस के साथ पब्लिक को ठगने की साजिश करते हैं। संचार साथी मोबाइल एप्लीकेशन के 50 लाख डाउनलोड पूरे हो चुके हैं। इसलिए अब यह मोबाइल एप्लीकेशन भी लोकप्रियता के दायरे में आ गई है। अतः कृपया किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली लिंक से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें। Google Play Store पर Department of Telecommunications, Govt of India का अकाउंट है और उसके अंदर Sanchar Saathi मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है। यहीं से डाउनलोड करें अथवा यहां क्लिक करें। यदि iOS - आईफोन का उपयोग करते हैं तो यहां क्लिक कीजिए। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर का वह इंटरफेस डिस्प्ले हो जाएगा जहां Install बटन प्रेस करके संचार साथी मोबाइल एप्लीकेशन को तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है। यदि यहां क्लिक करने पर लिंक ओपन नहीं होती है तो कृपया हमें फोन पर बताइए।

संचार साथी मोबाइल एप्लीकेशन पर Step-by-Step रजिस्ट्रेशन प्रोसेस:

  • ऐप खोलते ही अपनी Language (हिंदी / अंग्रेज़ी / 21 क्षेत्रीय भाषाओं में से) चुनें।
  • “Register / Sign Up” पर टैप करें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालें और “Get OTP” पर क्लिक करें।
  • मोबाइल पर आया OTP डालकर वेरिफाई करें।
  • अपना पूरा नाम और एक सिक्योर पासवर्ड सेट करें।
  • “Submit” दबाएं — आपका अकाउंट तैयार है!
  • अब आप लॉगिन कर ‘Block/Trace Mobile’, ‘Chakshu Report’, ‘IMEI Check’ जैसी सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Tip: बेहतर सुरक्षा के लिए पासवर्ड Strong रखें और ऐप में Notification On रखें ताकि कोई भी Alert मिस न हो। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!