भोपाल। 01.10.2025 को अंतिम परिणाम घोषित होने के साथ, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे में सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा श्रेणी, यानी सहायक लोको पायलट, की भर्ती सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक 5 दिनों और 15 पालियों में 156 शहरों और 346 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। द्वितीय चरण की CBT 2 मई और 6 मई 2025 को 2 दिनों और 4 पालियों में 112 शहरों और 213 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
द्वितीय चरण की CBT में सफल उम्मीदवारों के लिए 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को 2 दिनों और 3 पालियों में 84 शहरों और 186 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT) आयोजित की गई थी।
अब 18,735 चयनित उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिन्हें संबंधित आरआरबी द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद, उन्हें सहायक लोको पायलट के रूप में कार्य करने से पहले 120 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस भर्ती के पूरा होने से भोपाल मंडल सहित भारतीय रेलवे के सभी मंडलों को महत्वपूर्ण जनशक्ति प्राप्त होगी। रिपोर्ट: पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल द्वारा।