Madhya Pradesh: बाद में मत कहना वोट चोरी हो गया, चुनाव आयोग ने दावे आपत्तियों की लास्ट डेट बढ़ा दी

भोपाल, 17 अक्टूबर 2025
: कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में उनका वोट चोरी हो गया था। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट के परीक्षण करने और दावे आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। सभी पॉलिटिकल पार्टियों के कार्यकर्ता और आम जनता को भी यदि कोई आपत्ति है तो प्रस्तुत कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में शहर और गांव की वोटर लिस्ट अपडेट

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा 01 जनवरी 2025 की स्थिति में नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायतों (जिन ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य उप निर्वाचन 2025 (पूर्वार्द्ध) हेतु किया जा चुका है उन ग्राम पंचायतों को छोड़कर शेष ग्राम पंचायतों) की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 हेतु कार्यक्रम प्रचलित है। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 08 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 को अपरान्ह 03:00 बजे तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं। दावे-आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 04 नबंवर 2025 निर्धारित है। 

किसी भी व्यक्ति को मतदाता सूची से संबंधित शिकायत हो तो...

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भोपाल जिले में नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 की कार्यवाही के पर्यवेक्षण कार्य के लिए श्री राजेश जैन रिटायर आईएएस को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री जैन 08 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक जिले के भ्रमण पर है। श्री जैन द्वारा नगरीय निकाय एवं जिले की अलग- अलग ग्राम पंचायतों में दावे आपत्ति स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को मतदाता सूची से संबंधित शिकायत हो तो वह प्रेक्षक को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/1163/070/विजय/अरूण शर्मा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!