Lokayukta's big revelation : रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ 829% अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज

राजेश जयंत
: भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह आलीराजपुर से सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के इंदौर, ग्वालियर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई विपुस्था लोकायुक्त महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देशन एवं लोकायुक्त इंदौर के पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के मार्गदर्शन में तड़के सुबह 6 बजे आरंभ हुई।

धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के घर मिली संपत्ति की लिस्ट

छापे में अब तक मिली संपत्ति- कैश, सोना, चांदी और आलीशान मकान
लोकायुक्त टीम ने इंदौर के "कैलाशकुंज, पलासिया" स्थित फ्लैट क्रमांक 201, 402 और 403 पर मुख्य तलाशी ली। उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान, राजेश पाठक और निरीक्षक सचिन पटेरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में संपत्ति का खुलासा हुआ।
₹1,13,13,612 नगद (कैश)
04 किलो 221 ग्राम सोना (अनुमानित मूल्य ₹5,48,79,930)
07 किलो 128 ग्राम चांदी (मूल्य ₹8,08,086)
महंगे वाहन, साड़ियां, घड़ियां, हथियार, परफ्यूम, फर्नीचर सहित अन्य सामग्री- कुल मूल्य ₹2,23,27,930
कुल संपत्ति (केवल फ्लैट 201 से) ₹9,66,01,558 मूल्य की पाई गई।
भूमि के दस्तावेज, बीमा पॉलिसियाँ, बैंक खाते और 03 लॉकरों की जानकारी भी मिली
तलाशी के दौरान भदौरिया के पुत्र सूर्याश और पुत्री अपूर्वा द्वारा एक व्यक्ति जितेन्द्र चौधरी को ₹2.85 करोड़ उधार देने का एग्रीमेंट भी मिला, जिसकी पुष्टि बैंक दस्तावेजों से हुई है।
प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर फ्लैट क्रमांक 201 पर लगभग ₹12.51 करोड़ रुपये व्यय किए जाने के प्रमाण सामने आए हैं।
फ्लैट क्रमांक 402 किराये पर दिया गया पाया गया, जिसके दस्तावेज जब्त किए गए।
फ्लैट क्रमांक 403 में पुत्री अपूर्वा और दामाद निवासरत पाए गए, जहाँ ₹6,48,950 की संपत्ति मिली।
तीनों फ्लैटों की गाइडलाइन कीमत करीब ₹1.92 करोड़ आंकी गई।
तीनों फ्लैटों पर मिली चल-अचल संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य ₹14.49 करोड़ से अधिक पाया गया।

अन्य ठिकानों पर कार्रवाई: काउंटीवॉक, यश ग्रीन स्कीम और बिजनेस स्कीम पार्क
लोकायुक्त निरीक्षक रेणु अग्रवाल की टीम ने "काउंटीवॉक इंदौर" स्थित 4700 वर्गफीट के भूखंड पर निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की तलाशी ली।
यह भवन लगभग 12,000 वर्गफीट का है और गाइडलाइन के अनुसार इसका मूल्य ₹3,36,73,000 आंका गया।
इसी प्रकार "यश ग्रीन स्कीम नं.114"- फ्लैट F-401, जो पुत्री अपूर्वा के नाम पर है, वहाँ फर्नीचर व डेकोरेशन आइटम सहित ₹13,07,000 की चल संपत्ति मिली। फ्लैट की रजिस्ट्री मूल्य ₹37,25,000 और कुल व्यय ₹50,32,000 आँका गया।
यह तलाशी निरीक्षक आशुतोष मिठास के नेतृत्व में की गई।
"बिजनेस स्कीम पार्क" स्थित कार्यालयों से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।
यहां चार टीमों ने उप पुलिस अधीक्षक आनंद चौहान, दिनेशचन्द्र पटेल, निरीक्षक प्रतिभा तोमर और दीपक सेजवार के नेतृत्व में सर्च की।

ग्वालियर स्थित पैतृक आवास से भी बरामदगी

लोकायुक्त टीम ने ग्वालियर स्थित भदौरिया के पैतृक मकान (160×80 वर्गफीट) की तलाशी में ₹22,78,000 की चल-अचल संपत्ति पाई।
सभी स्थानों को मिलाकर अब तक कुल ₹18,59,33,508 की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज

लोकायुक्त की प्रारंभिक जांच के अनुसार, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया की सेवाकालीन अनुमानित वैध आय लगभग ₹2 करोड़ रुपये है, जबकि उनके पास पाई गई संपत्ति 829.66 प्रतिशत अनुपातहीन है।
इस आधार पर लोकायुक्त इंदौर ने भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम, 2018 की धारा 13(1)(बी), 13(2) के तहत अपराध क्रमांक 0/50/2025 दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

लोकायुक्त दल के सदस्य

छापा कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मो. रहीम खान, प्रआर प्रमोद यादव, राजप्रताप सिसौदिया, दिगम्बर पाल, विवेक मिश्रा, आशीष शुक्ला, शिवकुमार शर्मा, रंजीत द्विवेदी, हितेश ललावत, आरक्षक विजय कुमार, शिवप्रकाश पाराशर, आशीष नायडू, कमलेश परिहार, माथुर, आदित्य सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र सिंह बघेल, चन्द्रमोहन बिष्ट, कृष्णा अहिरवार, राकेश मिश्रा, अनिल परमार, पवन, मनीष पटोरिया, रामेश्वर निगवाल, मो. इसरार, श्याम शर्मा, प्रभात मोरे एवं चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल रहे।

लोकायुक्त की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार पर सख्त निगरानी और पारदर्शिता ही प्रशासनिक सेवा की असली पहचान है।
सेवानिवृत्त अधिकारी के पास इतनी भारी संपत्ति का खुलासा न केवल विभाग में हलचल का कारण बना है, बल्कि प्रदेशभर में एक बड़ी चर्चा का विषय भी बन गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!