घर हो या बाहर करवा चौथ की तैयारी जोर शोर पर है। कोई शॉपिंग कर रहा है, तो कोई मेहंदी लगाने वालों को ढूंढ रहा है, ब्यूटी पार्लर में भी जबरदस्त ऑफर चल रहा है। यानी हर तरफ हंसी -खुशी का माहौल है परंतु ऐसे में महिलाएं हमेशा की तरह ही अपने लिए सबसे इंपॉर्टेंट चीज भूल जाती है, जो है उनकी हेल्थ! जिसकी वजह से उन्हें करवा चौथ व्रत के दिन और करवा चौथ व्रत के बाद भी दो-चार दिनों तक सफर करना पड़ता है। तो चलिए आज कुछ हेल्थ टिप्स के माध्यम से इन परेशानियों को दूर करने की कोशिश करते हैं जो Dr. Priyanka Jain (Dietician) ने बताए हैं।
HEALTH TIPS BEFORE KARVA CHAUTH VRAT
1. करवा चौथ व्रत के एक दिन पहले बैलेंस डाइट लें जिसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट्स सभी पोषक तत्व मौजूद हो।
2. विटामिन और मिनरल्स के लिए फल और सब्जियां भी अपनी डाइट में शामिल करें।
3. थोड़े ड्राई फ्रूट्स भी खाएं जो आपको देर तक एनर्जी देंगे।
4. जिस भी चीज को खाने का आपका मन हो उसको पहले ही खा ले वरना व्रत के दिन कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है।
5. निर्जला व्रत रखना है तो पेय पदार्थ जैसे -नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ, सौंफ का पानी, जीरे का पानी अभी से लेना शुरू कर दें ताकि आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे और करवा चौथ के व्रत वाले दिन आपको पानी की कमी महसूस ना हो।
6. मार्केट, ब्यूटी पार्लर जहां भी जाएं, पानी की बोतल अपने साथ लेकर जाएं, जिससे बीच-बीच में हर आधा एक घंटे में आप पानी पीती रहे। चाहें तो अपने मोबाइल में पानी पीने के लिए अलार्म सेट कर ले।
7. करवा चौथ तक तले भुने मिर्च मसाले वाले खाने से थोड़ा सा परहेज करें।
चांद की तरह चमकोगी त्वचा, सिर्फ इस डाइट चार्ट को फॉलो कर लीजिए pic.twitter.com/eIApbW1DFf
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) October 8, 2025
8. चाहें तो हल्के फुल्के योगाभ्यास भी व्रत के दौरान कर सकते हैं जैसे- सुखासन, शीतली प्राणायाम, बालासन आदि।
9. बेसन, हल्दी, केला, पपीता, एलोवेरा जैसे हेल्दी और नेचुरल सौंदर्य प्रसाधन सामग्रियों का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन को सुंदरता के साथ-साथ न्यूट्रीशन भी देगा।
10. भरपूर नींद ले और अपने मन को शांत रखें।
HEALTH TIPS AFTER KARVA CHAUTH VRAT
1. व्रत के तुरंत बाद तला -भुना हुआ मिर्च मसालेदार भोजन करने से बचे।
2. चाहें तो व्रत खोलने के बाद नारियल का पानी, नींबू पानी, छाछ भी ले जिससे आपकी दिनभर की पानी की कमी की पूर्ति हो जाएगी और आपको एनर्जेटिक भी महसूस होगा।