भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान, जबलपुर परिसर में हुई जौनपुर यूपी से आए स्टूडेंट की मौत का मामला और ज्यादा उलझ गया है। घटना के तीन दिन बाद मोबाइल उस स्थान से प्राप्त हुआ, जहां पर डेड बॉडी पड़ी हुई थी। इसी के साथ सवाल उपस्थित हो गया कि, यदि मोबाइल स्टूडेंट के साथ गिरा था तो फिर डेड बॉडी के साथ क्यों नहीं मिला जबकि पुलिस ने सर्चिंग की थी। तीन दिन बाद उसी स्थान पर कैसे मिल गया। क्या पुलिस की एक्टिव हो जाने के बाद किसी ने मोबाइल को तोड़कर वहां पर फेंक दिया था, ताकि बात खत्म हो जाए।
पहले का एजुकेशन लोन से परेशान था, अब कहा लड़की से बात करता था
जबलपुर में ट्रिपल आईटीडीएम कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र उत्कर्ष तिवारी की 3 दिन पहले हाॅस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। कॉलेज मैनेजमेंट ने दावा किया है कि एजुकेशन लोन से परेशान होकर उसने सुसाइड किया। जब उत्कर्ष तिवारी के घर वालों ने यह स्पष्ट कर दिया कि एजुकेशन लोन पास हो गया था और पैसे की कोई प्रॉब्लम नहीं थी तो एक नई स्टोरी सामने आ गई। अब कहा जा रहा है कि उत्कर्ष एक लड़की से बात करता था। घटना से पहले रात भर उसने बात की थी। कुल मिलाकर किसी भी प्रकार की इन्वेस्टीगेशन पूरी होने से पहले, यह माइंडसेट बनाया जा रहा है कि उत्कर्ष तिवारी ने सुसाइड किया है।
मोबाइल पुलिस को नहीं बीडीएस को मिला है
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मोबाइल की तलाश शुरू कर दी थी। उत्कर्ष के रूम और घटनास्थल के आसपास मोबाइल नहीं मिला था। पुलिस लगातार मोबाइल की तलाश कर रही थी और यह भी स्पष्ट किया गया था की इन्वेस्टीगेशन के लिए मोबाइल जरूरी है। घटना के तीन दिन बाद जो मोबाइल फोन पुलिस को नहीं मिला वह बीडीएस को मिल गया। घटना के तीन दिन बाद मोबाइल फोन घटनास्थल पर कैसे आया यह अपने आप में इन्वेस्टिगेशन का एक नया बिंदु है। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल फोन को साइबर इन्वेस्टिगेशन के लिए भेज दिया है।
उत्कर्ष तिवारी मूल रूप से जौनपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। IIITDM Jabalpur में BTech के लिए जब एडमिशन हुआ तो घर वाले बड़े खुश हुए। घटना से 38 दिन पहले परिवार वाले उसे कॉलेज कैंपस में छोड़कर गए थे। फीस की पहली किस्त सवा लाख रुपए जमा करवा दी गई थी। मृतक छात्र के चाचा का कहना है कि 22 अगस्त 2025 को उसे काॅलेज छोड़कर गया था, उसे कुछ भी समस्या आती थी, तो सिर्फ मुझसे ही कहता था। उत्कर्ष की काॅलेज में हत्या की गई है, और प्रबंधन उसे दबाने का प्रयास कर रहा है।
शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर मिला है
मेडिकल काॅलेज में छात्र उत्कर्ष तिवारी का पोस्टमॉर्टम किया गया है। डाॅक्टर का कहना है कि उसके शरीर में कई जगह इंजरी थी, विस्तृत रिपोर्ट अभी तैयार की जा रही है, पर अभी शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि शरीर की कई हड्डियां टूट गई थी। मौत कैसे हुई है, यह पूरी रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही कहा जा सकता है। रिपोर्ट: सुधीर चतुर्वेदी।