ऐसा लगता है जैसे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के संचालक मंडल को, अभ्यर्थियों को तंग करने में मजा आता है। समूह-2 उप समूह-3 के अंतर्गत संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 की घोषणा की, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई और एप्लीकेशन की लास्ट डेट वाले दिन अचानक प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। कहा कि रिक्त पदों में वृद्धि होने वाली है इसलिए प्रक्रिया को रोक दिया गया है। शीघ्र नवीन रूल बुक जारी की जाएगी।
MPESB के अनुसार शीघ्र शब्द का अर्थ क्या होता है
ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 पदों की भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा-2025 के तहत 345 पद विज्ञापित किए गए थे।ईएसबी ने 2 सितंबर को इस परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितंबर तय की थी। आवेदन लिंक 23 सितंबर से पहले ही पोर्टल से हटा दी गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बन गई थी। मंडल ने भर्ती रोकने की घोषणा करते हुए कहा था कि रिक्त पदों को शामिल कर अद्यतन नियम पुस्तिका शीघ्र वेबसाइट पर जारी की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। लेकिन अब 'शीघ्न' शब्द पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि एक सप्ताह से ज्यादा समय गुजर चुका है और किसी भी तरह का अपडेट नहीं है। उम्मीदवार परेशान है क्योंकि आवेदन कर दिया और फीस भी जमा कर दी। सातवां वेतनमान के तहत लाखों रुपए वेतन पाने वाले अधिकारी रिक्त पदों का निर्धारण नहीं कर पा रहे हैं ऐसे आरोग्य अधिकारियों को VRS का प्रावधान क्यों नहीं करते।
MPESB अध्यक्ष महोदय यह भी बता दो कि आंदोलन कहां करना है
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने कहा था कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अनुरोध पर कुछ और नगर पालिक निगमों के पद इस भर्ती में जोड़े जाएंगे। इसलिए आवेदन प्रक्रिया अस्थायी रूप से रोकी जा रही है। लेकिन अब दस दिन बीत जाने के बाद भी न तो नई नियम पुस्तिका जारी हो सकी है और न ही आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई है। छोटा सा सवाल है कि क्या रूल बुक जारी करवाने के लिए भी आंदोलन करना पड़ेगा। यह आंदोलन कर्मचारी चयन मंडल के गेट पर करना है या फिर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कैलाश पर विजयवर्गीय के दरवाजे पर? क्या कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के अध्यक्ष महोदय आंदोलन के विषय में उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करेंगे? ✒ उपदेश अवस्थी।