भोपाल, 18 अक्टूबर: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी ने सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़े वीडियो शेयर करने वाले 20 से ज्यादा सोशल मीडिया हैंडल्स के संचालकों के खिलाफ FIR की धमकी दी है। उन्होंने आज जारी अपने एक बयान में बताया है कि, सबकी पहचान कर ली गई है और FIR की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ना लिंक ना नाम केवल धमकी भरा पैगाम
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस के साथ ना तो किसी आपत्तिजनक वीडियो का लिंक शेयर किया है और ना ही किसी सोशल मीडिया हैंडल अथवा हैंडल के संचालक के नाम का खुलासा किया है। बस केवल इतना कहा है कि हमने 20 से ज्यादा सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान कर ली है। FIR की प्रक्रिया शुरू कर ली है और हम मीडिया की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। रेलवे के गलत वीडियो वायरल करने वाले सामाजिक तत्वों की कड़ी निगरानी की जा रही है। इस पूरे बयान में कहीं पर भी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। बस एक धमकी है। जिसके लिए है, शायद वह समझ जाएगा।
यह रहा रेलवे का बयान
रेलवे प्रशासन ने सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़े भ्रामक वीडियो साझा करने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ अब सख्त कदम उठाने जा रही है। इस त्योहार के सीजन में कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर पुरानी या भ्रामक वीडियो वायरल कर यात्रियों में भ्रम और असंतोष फैलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने कहा कि अब तक 20 से ज्यादा ऐसे सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान कर एफआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे द्वारा सोशल मीडिया पर 24 घंटे मॉनिटरिंग कर ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रेलवे ने सभी सोशल मीडिया यूजर से अपील की है कि बिना तथ्यों की जांच किए स्टेशनों पर भीड़भाड़ एवं अन्य वीडियो को साझा करने से बचें।