भोपाल। शहर के कोलार इलाके से लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्ष तिवारी का शव रविवार को केरवा डैम से बरामद हो गया। 24 वर्षीय हर्ष, जो ग्वालियर के लश्कर क्षेत्र के निवासी थे, बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम कर रहे थे। उनकी अचानक गायब होने की खबर ने परिवार और स्थानीय पुलिस को हिलाकर रख दिया था।
बेंगलुरु से ग्वालियर जा रहे थे, भोपाल में उतर गए
पुलिस के अनुसार, हर्ष 21 अक्टूबर को बेंगलुरु से ट्रेन लेकर ग्वालियर लौटने निकले थे, लेकिन रास्ते में वे भोपाल पहुंच गए। यहां कोलार के होटल प्राइड में ठहरते हुए, 23 अक्टूबर को उन्होंने ग्वालियर में रहने वाले अपने भाई को एक मैसेज भेजा। इसमें उन्होंने खुदकुशी करने की बात कही और अपनी लोकेशन भोपाल की बताई। इतना ही नहीं, उन्होंने मोबाइल, ऑनलाइन बैंकिंग ऐप और एटीएम पासवर्ड जैसी महत्वपूर्ण डिटेल्स भी भाई को शेयर कर दीं। इस मैसेज ने परिवार को चिंता में डाल दिया।
मैसेज मिलते ही भाई तुरंत भोपाल पहुंचे और शनिवार को कोलार थाने में हर्ष की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। आखिरी कॉन्टैक्ट होटल रूम से ही होने के कारण पुलिस ने तलाश तेज कर दी। रविवार दोपहर रातीबड़ पुलिस को डैम के पानी से एक शव मिला, जिसकी सूचना सभी थानों को दी गई। कोलार पुलिस ने भाई से पहचान कराई, जो पुष्टि हो गई।
शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है, हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। ऐसे में, हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। रातीबड़ पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी कोलार थाने में दर्ज होने के कारण आगे की मर्ग जांच वहां ही होगी। डायरी और अन्य सबूत कोलार टीम को सौंप दिए गए हैं।
यह घटना मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों पर फिर से सोचने का अवसर देती है। परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई तनाव महसूस कर रहा हो, तो हेल्पलाइन या करीबियों से बात करें। जांच जारी है।
.webp)