BHOPAL में एसिड अटैक: Ex बॉयफ्रेंड ने किया बदले का हमला - REAL LOVE STORY

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बॉयफ्रेंड ने लड़की पर सारे बाजार एसिड फेंक दिया। इससे पहले लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया था, और सबसे पहले दोनों के बीच इतना तगड़ा अफेयर चल रहा था कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। 

गांधी मार्केट में गुरुवार के साप्ताहिक बाजार से लौट रही थी

एएसआई राजीव मिश्रा के मुताबिक भेल इलाके की 24 वर्षीय युवती ने कुछ समय पहले मिसरोद थाने में अपने लिव इन पार्टनर आकाश गांगल के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी युवक टाइल्स की दुकान पर काम करता है। गुरुवार रात करीब आठ बजे युवती पैदल बाजार सब्जी खरीदने के लिए जा रही थी। तभी गणेश मंदिर के पास काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर आए आरोपी आकाश ने कांच की बोतल में रखे एसिड को उस पर फेंक दिया और भाग गया। गाड़ी आकाश का साथी चला रहा था और वह बैठा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

मोटे कपड़ों ने एसिड अटैक से बचा लिया

घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता मोटे कपड़े पहने हुए थी, इसलिए उस पर एसिड का अधिक प्रभाव नहीं पड़ा और कपड़े जल गए। देर रात पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!