मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 6 बच्चों की मौत हो जाने के बाद कफ सिरप के दो प्रोडक्ट पर भोपाल में भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा है की चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन सरकारी आदेशों में स्पष्ट दिखाई देता है कि सरकार चिंता में है। भोपाल CMHO डॉ. मनीष शर्मा ने स्पष्ट किया कि जब तक जांच रिपोर्ट पूरी नहीं हो जाती, तब तक दोनों कफ सिरप के उपयोग, बिक्री और वितरण पर रोक जारी रहेगी।
Nextro-DS and Coldrif cough syrups banned in Bhopal
छिंदवाड़ा में छह बच्चों की किडनी फेल होने से हुई मौतों के बाद भोपाल में भी स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इन मौतों की संभावित वजह कफ सिरप के सेवन को माना जा रहा है, जिसके बाद भोपाल में Nextro-DS और Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने स्पष्ट किया कि जब तक जांच रिपोर्ट पूरी नहीं हो जाती, तब तक दोनों कफ सिरप के उपयोग, बिक्री और वितरण पर रोक जारी रहेगी। उन्होंने डॉक्टर्स को सलाह दी है कि वे इन सिरप को प्रिस्क्राइब न करें, और आमजन को भी इनका उपयोग करने से बचने की चेतावनी दी है। हालांकि, उन्होंने बताया कि ये कफ सिरप भोपाल के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में पहले से उपलब्ध नहीं हैं।
कफ सिरप से जुड़ा शक
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौतों के मामले में नागपुर लैब से आई किडनी बायोप्सी रिपोर्ट में "टॉक्सिन मीडिएटेड इंजरी" की पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि संभावित रूप से डाय एथिलीन ग्लाइकोल (DEG) से सिरप में कंटेमिनेशन हुआ हो सकता है, जिससे बच्चों की किडनी पर घातक असर पड़ा।
अब तक 15 केस, 6 की मौत, भोपाल अलर्ट पर
छिंदवाड़ा जिले में अब तक 15 बच्चों में इसी तरह के लक्षण पाए गए हैं, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है, जबकि 4 गंभीर बच्चे नागपुर में इलाजरत हैं। एक नया केस आज भी सामने आया है। इन हालातों के बाद भोपाल सहित प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है और सभी जिलों को संदिग्ध कफ सिरप की बिक्री पर सख्त निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं।
स्वास्थाय विभाग के निर्देश
1- भोपाल सहित सभी जिलों में Nextro-DS और Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर रोक
2- डॉक्टरों को इन कफ सिरप को प्रिस्क्राइब न करने की सलाह
3- बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी कफ सिरप न दें
4- सभी जिलों में संदिग्ध सिरप पर विशेष निगरानी