RRB (Railway Recruitment Board) रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कोटियों के अंतर्गत CEN07/2024 के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 को किया जाना है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में तीन शिफ्ट में किया जाएगा इस परीक्षा के लिए E-कॉल लेटर (प्रवेश पत्र/ एडमिट कार्ड)भी जारी किए जा चुके हैं। तो आज हम आपको RRB Teacher exam PRT/TGT/PGT के लिए लास्ट मिनिट रिवीजन के लिए प्रोफेशनल एबिलिटी(Professional Ability) विषय के कुछ इंर्पोटेंट क्वेश्चन देने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी तैयारी को बूस्ट कर सकते हैं। इस न्यूज़ में आपको RRB द्वारा जारी मॉक टेस्ट(Rrb Exam mock Test Link) की लिंक भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे आप अपने एग्जाम के लिए प्रैक्टिस कर सकते हैं।
RRB Teacher exam pyq -One Liner Question Answer
Q1.Who is considered the father of Metaphysics?
प्रश्न 1.तत्वमीमांसा के जनक किसे कहा जाता है?
Ans.अरस्तु(Aristotle)
Q2.Who is considered the father of Epistemology?
प्रश्न -ज्ञानमीमांसा के जनक किसे कहा जाता है?
Ans.प्लेटो(Plato)
Q3.अनुभव के द्वारा ज्ञान प्राप्त करना क्या कहलाता है?
Ans- अनुभववाद(एमपीरिज्म,Empirism)
Q4.मूल्यमीमांसा(Axiology) के जनक कौन है?
Ans-पॉल लैपी(Paul Lapie)
Q5.तर्कशास्त्र के जनक कौन है?
Ans-अरस्तु
Q6.रोजमर्रा के जीवन में हम किस तरीके के तर्क का प्रयोग करते हैं?
Which branch of Logic deals with everyday arguments?
Ans-अनौपचारिक तर्क(Informal Logic)
Q7.प्लेटो के अनुसार शिक्षा का परम उद्देश्य क्या है?
Ans-सत्यम, शिवम, सुंदरम
Q8.प्लेटो ने एथेंस में कौन से प्रसिद्ध विद्यालय की स्थापना की थी?
Ans-Academy(अकादमी)
Q9.रूसो द्वारा लिखित बाल शिक्षा पर प्रसिद्ध पुस्तक कौन सी है?
Ans-Emile(एमिली)
Q10.प्लेटो के गुरु और शिष्य कौन थे?
Ans-प्लेटो के गुरु -सुकरात थे और प्लेटो के शिष्य - अरस्तु थे
Rrb teacher previous year question paper pdf download
Q11.प्लेटो और रूसो में क्या समानता थी?
Ans-दोनों ही महिलाओं की शिक्षा के आलोचक थे।
Q.12.शारीरिक क्षमता के आधार पर किसने महिलाओं की आलोचना की?
Ans-प्लेटो(Plato)
13. किसने कहा-"साहित्यिक शिक्षित महिला परिवार के लिए अभिशाप" है?
Ans-रूसो(Rousseau)
Q14.डेसाउ प्रयोगात्मक विद्यालय की स्थापना किसने की?
Ans.एमुअल कैंट(Emmauel kant)
Q15.कैंट के अनुसार शिक्षण की आवश्यकता केवल किस जीव को है?
Ans-केवल मनुष्य/Only Human Being
Q16.who is Known as father Of Modern Education?
Ans-Comenius
Q17.किस विचारक ने "करके सीखने" पर जोर दिया?
Q17.which thinker emphasized on 'Learning by Doing"?
Ans-जॉन डीवी(John Dewey)
Q18.किस दार्शनिक ने किंडरगार्डन शिक्षा प्रणाली की स्थापना की ?
Ans-फ्रेडरिक फ्रोबेल(Fredrik Froebel)
Q19. पेस्टोलॉजी के अनुसार सच्ची शिक्षा किसका विकास है?
Ans- मस्तिष्क, हृदय और हाथ(Head, Heart and Hand)
Q20. प्रयोगवाद(Pragmatism) के समर्थक कौन थे?
Ans-जॉन डीवी(John Dewey)
Question & Answers Written By- Shailee Sharma (CTET Qualified)
Rrb Exam mock Test Link
RRB द्वारा जारी मॉक टेस्ट(Rrb Exam mock Test Link) की लिंक भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे आप अपने एग्जाम के लिए प्रैक्टिस कर सकते हैं। यहां क्लिक करके मॉक टेस्ट अटेम्प्ट कर सकते हैं। RRB द्वारा जारी मॉक टेस्ट मैं जनरल नॉलेज (Gk) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं।
1. आंध्र प्रदेश की नई राजधानी का क्या नाम है?
Ans-अमरावती
2.प्लासी का युद्ध कब हुआ?
Ans-23 जून 1757
3.हड्डियों की मजबूती से संबंधित कौन सा विटामिन है?
Ans-विटामिन डी
4.कुचिपुड़ी नृत्य किस प्रदेश से संबंधित है?
Ans-आंध्र प्रदेश
5.EOS 1 क्या है?
Ans- पृथ्वी अवलोकन उपग्रह(Earth Observation satellite)
6.दही में कौन सा एसिड होता है?
Ans- लैक्टिक एसिड
7.प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कहां होती है?
Ans-पत्तियों के क्लोरोफिल में
8.2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है?
Ans- केरल
9.सामान्य मनुष्य द्वारा श्रव्य आवृत्ति की रेंज लगभग कितनी होती है ?
Ans- 20 Hz से 20,000 KHz
10.फ्रेंच ओपन 2020 टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
Ans- राफेल नडाल
source- RRB Siliguri Official Website.
डिसक्लेमर- यह आर्टिकल केवल आपकी पढ़ाई को आसान बनाने के लिए लिखा गया है। कृपया ऑफिशियल सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी करें,इसमें होने वाली त्रुटि के लिए लेखक जिम्मेदार नहीं है। यह आर्टिकल परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का दावा नहीं करता।