भारत में दिनांक 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार से नवरात्र अथवा नवरात्रि का त्योहार प्रारंभ हो रहा है। जिसका समापन दिनांक 2 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार को होगा। इन नौ दिनों में सभी वैष्णव एवं श्रद्धालु अपने-अपने व्रत और संकल्प के अनुसार पूजा पाठ एवं साधना करेंगे परंतु घट स्थापना सभी लोग करेंगे। इसलिए हम आपको पंचांग के अनुसार नवरात्रि घट स्थापना का मुहूर्त टाइम बताने जा रहे हैं:-
नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त टाइम कार्यक्रम
निर्णय सागर से लेकर द्रिक पंचांग तक सभी में नवरात्रि घट स्थापना का समय लगभग समान है। 2-3 मिनट का अंतर आता है। इसलिए हम सभी के समय को समायोजित कर रहे हैं।
नवरात्रि घट स्थापना का मुहूर्त टाइम: प्रातः काल सूर्योदय के समय 6:15 बजे से 8:00 तक।
(यह कन्या लग्न भी है और चौघड़िया के अनुसार शुभ है। इसलिए कृपया इसी मुहूर्त का अनिवार्य रूप से पालन करें। असंभव की स्थिति में विकल्प का उपयोग करें।)
माता का श्रृंगार, चौकी, झांकी भोग इत्यादि: 8:00 बजे से 12:00 बजे तक।
(उपरोक्त 3:30 घंटे में आपको माता का श्रृंगार करना है, चौकी सजानी है, फूल माला इत्यादि के साथ माता के लिए भोग भी बनाना है)।
दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में पूरे श्रृंगार और झांकी के बाद, पूरे परिवार के साथ धूमधाम से माता की आरती।
नवरात्रि घट स्थापना के दिन अन्य योग
शुक्ल योग- सुबह से लेकर शाम 7 बजकर 58 मिनट तक।
ब्रह्म योग- शाम 7 बजकर 58 मिनट से आरंभ होकर 23 सितंबर को रात 8 बजकर 22 मिनट तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग- 21 सितंबर को सुबह 9 बजकर 32 मिनट से 22 सितंबर को सुबह 6 बजकर 19 मिनट तक।
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:43 से सुबह 05:31 तक।
कन्या लग्न प्रारम्भ – 22 सितंबर को सुबह 06 बजकर 09 मिनट से
कन्या लग्न समाप्त – 22 सितंबर को सुबह 8 बजकर 6 मिनट तक
लेखक: आचार्य कमलांश, ज्योतिष विशेषज्ञ।