Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
Ai - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने सारी दुनिया को बदल दिया है। कहीं कुछ खत्म हो रहा है और कहीं पर कुछ शुरू हो रहा है। कुछ लोग बेरोजगार हो रहे हैं और कुछ नए बिजनेस बन रहे हैं। इन सब के बीच में खास तौर पर भारत के लिए एक नई बिज़नेस अपॉर्चुनिटी बन रही है। आप दूसरों का शौक पूरा करके पैसा कमा सकते हैं, और इस काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी मदद करेगा। यह महीने का 1 लाख भी हो सकता है और 10 लाख भी।
Best business opportunity ideas for beginners
Amazon और Flipkart इत्यादि ऑनलाइन मार्केट प्लेस ने भारत के करोड़ों लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत डाल दी। अब क्रिएटिव लोग इंस्टाग्राम और गूगल बिजनेस के माध्यम से सफलतापूर्वक अपने प्रोडक्ट बेच रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि इसके साथ मैचिंग क्या होगी। सही मैचिंग की तलाश में ऑनलाइन स्क्रीन पर घंटा भी जाते हैं और यदि बाजार चले जाओ तो पूरा दिन निकल जाता है। आप पलक झपकते ही लोगों का शौक पूरा कर सकते हैं। उनको उनके फैशन के लिए परफेक्ट मैचिंग दे सकते हैं। और भरपूर पैसा बना सकते हैं।
कोई दुकान या ऑफिस नहीं चाहिए, आप और आपका ग्राहक दोनों ऑनलाइन होंगे
इस बिजनेस में आप "अलादीन" है और AI imagery आपका जिन्न (Genie) है। उदाहरण के लिए एक लड़की को जींस गिफ्ट मिला है। अब वह यह जानना चाहती है कि इसके ऊपर सबसे परफेक्ट मैचिंग क्या होगी। आपको ना तो कोई शॉप खोलने की जरूरत है और ना ही क्लाइंट को अपने घर बुलाने की या फिर उसके घर जाने की जरूरत है। बस एक फोटोग्राफ मांग लीजिए। AI imagery पलक झपकते ही आपके सामने कई सारे विकल्प प्रस्तुत कर देगा। सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि इंटरनेट पर ढूंढ कर उसकी लिंक भी ले आएगा कि यह प्रोडक्ट कहां पर और कितने का मिल रहा है। आप यह सारा रिजल्ट क्लाइंट को दे दीजिए और बदले में फीस आपकी। लोगों का शौक पूरा हो जाएगा और आपकी कमाई हो जाएगी। एफिलिएट प्रोग्राम और रेफरल सिस्टम से भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए तो यह एक्स्ट्रा कमाई का मेन सोर्स हो सकता है। ना तो पढ़ाई डिस्टर्ब होगी और ना ही कोचिंग के टाइम का एडजस्टमेंट करना पड़ेगा। अपनी नॉर्मल लाइफ के साथ बड़ी ही आसानी से पैसा बनाया जा सकता है। GenZ को तो AI imagery सीखने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी हैबिट में आ गया है।
Business ideas for women in india
भारत की घरेलू महिलाओं के लिए इससे बढ़िया बिजनेस आइडिया क्या हो सकता है। अपने घर का कामकाज करते हुए पैसा बना सकते हैं। कुछ महिलाएं तो "सबसे परफेक्ट मैचिंग" की फ्री सर्विस दिया करती हैं। आपके एक्सपीरियंस और आईडियाज को जब AI imagery का साथ मिलेगा तो क्या पता बिल्कुल नया फैशन क्रिएट हो जाए। अपने कोर्स नहीं किया लेकिन आप एक फैशन डिजाइनर बन सकती है।
Business ideas for retired employees in india
रिटायर्ड एम्पलाइज के लिए इस बिजनेस में कोई खास इन्वेस्टमेंट आईडिया नहीं है, लेकिन पैसा बनाया जा सकता है। बात सिर्फ उस फैशन की नहीं है जो मार्केट और पार्टियों में दिखाई देता है। आजकल तो तीर्थ यात्राओं के लिए भी फैशन होता है। वहां भी लोगों को मैचिंग के प्रोडक्ट चाहिए होते हैं। इस मामले में सिर्फ आपका एक्सपीरियंस ही काम आ सकता है। केवल आप ही हो जो बता सकते हो कि AI imagery ने जो विकल्प दिए हैं उसमें से परफेक्ट कौन सा होगा।
Profitable business ideas in india
टेक्नोलॉजी और सर्विस में तो प्रॉपर्टी प्रॉफिट होता है। आपकी फीस ₹100 हो या ₹10000, सब कुछ आपका प्रॉफिट है। आज की तारीख में दुनिया का सबसे बेस्ट AI imagery प्रोग्राम सब्सक्राइब करने के लिए आपको अधिकतम ₹1000 महीना खर्च करना पड़ेगा। ऑनलाइन मार्केटिंग के ऊपर ₹30000 महीने का खर्चा बहुत है। इसके बदले में डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई तो हो ही जाएगी। बस एक बार ध्यान रखना की अपने विज्ञापन अभियान के लिए टारगेट क्लाइंट्स का चुनाव ठीक प्रकार से कर लेना। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.