Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा आयोजित State Service Examination 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सिलेक्शन लिस्ट और मार्क लिस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है। ताकि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की स्थिति से सुरक्षित रहें।
MPPSC State Service Examination 2024 Obtained Mark List direct link
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार में सम्मिलित मुख्य भाग (87 प्रतिशत) के मुख्य सूची में चयनित अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक अनुसार प्राप्तांक सूची के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश पीएससी की अधिकृत वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर अपलोड की गई 7 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी।
MPPSC State Service Examination 2024 Selection List direct link
पीएससी मध्य प्रदेश द्वारा जारी किए गए सूचना पत्र में बताया गया है कि, 3/ राज्य शासन के उक्त पत्र दिनांक 29.09.2022 के संदर्भ में आयोग द्वारा घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम दिनांक 05.03.2025 के पैरा 04 के बिन्दु कमांक 02 में उल्लेखित बिन्दु के परिपालन में साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए अभिवचन पत्र के अनुसार मुख्य भाग-87 प्रतिशत एवं प्रावधिक भाग-13 प्रतिशत में अर्ह अभ्यर्थी अपने-अपने भाग में बने रहेंगे। चयन के किसी भी स्तर पर ये एक दूसरे से अंतर परिवर्तन (इंटरचेंज) हेतु दावा नहीं कर सकेगें।
MPPSC State Service Examination 2024 Selection List Download
म०प्र० शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के उक्त पत्र दिनांक 29.09.2022 तथा मान. उच्च न्यायालय में दायर याचिका डब्ल्यू.पी. 24847/2023 में पारित निर्णय दिनांक 16.02.2023 के अनुक्रम में 87 प्रतिशत मुख्य भाग का ही चयन परिणाम घोषित किया गया है। चयन सूची के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश पीएससी की अधिकृत वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर अपलोड की गई 17 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी।