MPESB Paramedical admit card out - मध्य प्रदेश पैरामेडिकल स्टाफ संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत पैरामेडिकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक एवं ओ.टी. टेक्नीशयन पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी गई है। मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल व्यापम की परीक्षाओं के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है।  इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 27 और 28 सितंबर 2025 को किया जाएगा। MPESB द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र (ADMIT CARD,एडमिट कार्ड) ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जहां से आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस न्यूज़ में बताई गई डाउनलोड Process एवं उपलब्ध कराई गई डायरेक्ट लिंक से आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

HOW to download Admit Card -प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

1.उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना Test Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं:  
आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।  
2.होमपेज पर “Test Admit Card – Paramedical Combined Recruitment Test – 2025” लिंक पर क्लिक करें।  
3.अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।  
4.Admit Card स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
MPESB Paramedical Combined Recruitment Test – 2025 ADMIT CARD DIRECT LINK
उम्मीदवार अपने Admit Card को आसानी से डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक का उपयोग कर सकते हैं। Direct Link पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट का वह इंटरफेस डिस्प्ले हो जाएगा जहां अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनांक दर्ज करके आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, प्रिंटआउट ले सकते हैं।

उम्मीदवार निम्नलिखितपेपर कोड डिटेल्स के अनुसार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Paper Code Details
A      फिजयोथेरपिस्ट
B      काउंसलर
C      फार्मासिस्ट ग्रेड-2
D      नेत्र सहायक
E      ओ.टी. टेक्नीशियन  
आवेदक द्वारा माता का नाम  एवं आधार न. जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में भरा गया है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए First 2 Letters of Mother Name + Last 4 digit of Your Aadhar No. दर्ज करने होंगे। उदाहरण के लिए:-
1)  SANGEETA + ******1234 = SA1234  
2)  S SHARMA + ******1234 = S 1234
3)  S. SHARMA + ******1234 = S.1234    
4) SMT SANGEETA + ******1234 = SM1234
5) MRS. SANGEETA + ******1234 = MR1234
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने Admit Card पर नाम, फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य विवरणों की जांच करें। परीक्षा केंद्र में Admit Card के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।  
मध्य प्रदेश पैरामेडिकल स्टाफ से एक भर्ती परीक्षा 2025 जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें। रिपोर्ट: शैली शर्मा,न्यूज़ सोर्स- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!