कुछ दिनों पहले श्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को "पुत्र समान" कहा था। सिंधिया ने तो कोई रिप्लाई नहीं दिया लेकिन इस बार जब उन्होंने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के प्रपौत्र एवं विधायक सिद्धार्थ तिवारी को "पुत्र समान" कहा तो वहां से जहरीला रिप्लाई लौट कर आया। सिद्धार्थ ने श्री दिग्विजय सिंह को "औरंगजेबी पिता" कह डाला।
दिग्विजय सिंह की नीयत और चरित्र को मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता: सिद्धार्थ तिवारी
श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी, मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तंभ थे। कहते हैं कि श्री दिग्विजय सिंह ने उनको और उनके परिवार को कितना परेशान किया कि, सबको कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना पड़ा। स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के प्रपौत्र अब भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रीवा जिले की त्योंथर विधानसभा से विधायक हैं। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने मंच से दिग्विजय को मौलाना कहकर संबोधित किया। साथ ही कहा- कांग्रेस की नीयत और चरित्र को मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता। (यहां श्री तिवारी का कांग्रेस से तात्पर्य दिग्विजय सिंह से था) दिग्विजय सिंह कुछ दिन पहले रीवा आए थे और यह वही नेता हैं जो ओसामा जैसे आतंकवादी को ओसामा जी कहकर बुलाते थे।
दिग्विजय ने लिखा- सिद्धार्थ मेरे पुत्र समान
सिद्धार्थ तिवारी की बात का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जवाब दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ को अपने बेटे समान बताया। सिद्धार्थ मेरे पुत्र समान है। उनके परिवार से मेरे घनिष्ठ संबंध थे और रहेंगे। पुत्र 'सपूत' या 'कपूत' हो सकता है, पर 'पिता' कभी 'कुपिता' नहीं हो सकता। ईश्वर सिद्धार्थ को सदबुद्धि दें।
दिग्विजय सिंह सनातनी पिता हैं या औरंगजेबी
भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि आदरणीय दिग्विजय सिंह जी, देश के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें 'मौलाना' जैसे सम्मानित शब्द से कोई आपत्ति होगी? मैं उनका एक वक्तव्य साझा कर रहा हूं जो 2023 का है, इसमें वे पूरे मन से मेरे चुनाव हारने की कामना कर रहे थे। क्या ऐसी कामना उन्होंने जयवर्धन सिंह के लिए भी की थी? अब वो स्वयं निर्धारित करें कि वे सनातनी पिता हैं या औरंगजेबी..?