जबलपुर। असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं जबलपुर संभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 प्रीति ठाकुर को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त एसपी को ग्राम कौड़िया, तहसील स्लीमनाबाद (जिला कटनी) निवासी शिवप्रसाद कुशवाहा ने शिकायत दी थी कि उसने परमलोक धाम आश्रम सेवा समिति के पंजीयन के लिए आवेदन किया है, जिसके एवज में प्रीति ठाकुर ने रिश्वत की मांग की। शिकायत का सत्यापन होने के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की। 15 सितंबर को ट्रैप ऑपरेशन के दौरान आरोपी महिला क्लर्क को घूस की राशि लेते हुए पकड़ा गया।
उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B), 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक बी.एस. नरवरिया सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।