मध्य प्रदेश शासन में पुलिस की विशेष स्थापना, लोकायुक्त टीम द्वारा आज इंदौर के आजाद नगर पुलिस थाने में छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से रिश्वत के ₹100000 बरामद हुए हैं।
रिश्वत नहीं मिली तो मामला दर्ज कर लिया
लोकायुक्त डीएसपी सुनील कुमार तालान ने बताया कि मूसाखेड़ी में कुछ दिन पहले एक युवक के साथ चोरी की शंका में मारपीट की गई थी। उसकी मौत हो गई थी। सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने रामचंद्र सिंह तोमर (एक्स कैप्टन सिक्योरिटी कंपनी में डायरेक्टर) को हत्या के आरोप में झूठा फंसाने की धमकी देकर उनके बेटे से रिश्वत की मांग की थी। रुपए नहीं देने पर उसके पिता को केस में आरोपी बनाया दिया था।
हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी रिश्वत मांग रहा था
रामचंद्र को जब अग्रिम जमानत मिल गई तो उसके बेटे संतोष को थाने बुलाया। यहां पर पिता पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने और मदद करने के एवज में रिश्वत मांगी। हाईकोर्ट से जमानत होने के बाद भी आगे कोई कार्रवाई नहीं करने के नाम 2 लाख रुपए मांगे गए। फिर 1.50 लाख रुपए मांगे गए। इसके बाद सौदा 1 लाख रुपए में तय हुआ।