नई दिल्ली/इंदौर। एक बार फिर इंदौर ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर को देशभर में पहला पुरस्कार मिला है। खास बात यह रही कि इंदौर ने 200 में से पूरे 200 अंक प्राप्त कर स्वच्छ वायु के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया।
दिल्ली के पर्यावरण भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह अवार्ड इंदौर को प्रदान किया। इस अवसर पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला अभिषेक शर्मा बबलू और अपर आयुक्त रोहित सीसोनिया मौजूद रहे। इस उपलब्धि से इंदौर ने एक बार फिर यह साबित किया कि स्वच्छता ही नहीं, बल्कि स्वच्छ वायु की दिशा में भी शहर देश का नेतृत्व कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार भारत का सबसे अच्छा शहर का अवार्ड प्राप्त करता रहा है। इस बार स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी नंबर वन का अवार्ड मिल गया है, जो यह प्रमाणित करता है कि इंदौर की हवा सबसे शुद्ध है। रहने के लिए इंदौर भारत का सबसे अच्छा शहर है। रिपोर्ट: शरद एवं जनसंपर्क विभाग, नगर निगम इंदौर।