कुछ लोग किसी व्यक्ति की Personal Property पर Illegal possession जमा कर बैठ जाते है और कुछ लोग किसी government land पर Illegal possession कर लेते है ऐसे में उनसे land को छुड़ाने के लिए वैध व्यक्ति बाध्य (Forced)होता है अगर Illegal possession को छुड़ाते हुए अतिक्रमण(Encroachment)करने वाले व्यक्ति को serious injury या general injury आ जाए तो property owner को सजा होगी या माफ़ी मिलेगी जानिए।
Bharatiya Nyaya Sanhita , 2023 की धारा 42, की परिभाषा
अगर कोई व्यक्ति अपनी Property की रक्षा के लिए किसी अतिचार(trespass)करने वाले व्यक्ति को serious injury या कम serious injury पहुंचाता है तो उसे private defense का rights प्राप्त होगा। जैसे कि कोई चोर, चोरी करने के Objective से, कोई व्यक्ति Illegal possession करने के उद्देश्य से criminal trespass करता है।
आईपीसी की धारा 104 (Now BNS will have 42) संबंध में Important Judgment :-
1. Inder Singh vs. Samrat मामले मे यह विनिश्चित किया गया कि किसी ऐसे व्यक्ति को जिसका पहले से ही भूमि पर स्थाई कब्जा है, उसे IPC की धारा 104 (अब BNS की धारा 42 होगी) के अंतर्गत अपने कब्जे को यथावत बनाए रखने तथा अतिचारी को बेदखल करने मे निजी प्रतिरक्षा के अधिकार का प्रयोग करते हुए मृत्यु से कम चोट पहुंचाने का अधिकार होगा।
2. Nemichand vs. State मामले मे Court ने अभिनिर्धारित किया कि government भूमि पर आपराधिक अतिचार या रिष्टि रोकने के लिए forest guard को निजी प्रतिरक्षा के अधिकार का प्रयोग करने का अधिकार होगा।
✍️लेखक: बी.आर. अहिरवार (पत्रकार एवं विधिक सलाहकार, होशंगाबाद)। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. डिस्क्लेमर - यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। कृपया किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से पहले बार एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अधिवक्ता से संपर्क करें।