Criminal law - प्रतिरक्षा का अधिकार कब से प्रारंभ होता है एवं कब तक बना रहता है, जानिए

Bhopal Samachar
Bharatiya Nyaya Sanhita,2023 की धारा 38 बताया गया है कि व्यक्ति पर कोई attacker हमला कर दे एवं हमले के कारण कोई serious injury होने की Possibility होती है, तब कोई भी व्यक्ति attacker की death तक कर सकता है लेकिन BNS की धारा 37 के उपबन्धों के अधीन प्राइवेट प्रतिरक्षा (private defense) का बचाव नहीं होगा। 

Bharatiya Nyaya Sanhita की धारा 39 भी यही बताती है की जब कोई attacker ऐसे assault करता है जो serious नहीं है तब व्यक्ति attacker की मृत्यु नहीं कर सकता है, लेकिन जानिए आज BNS की धारा 40 क्या कहती हैं।

Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023 की धारा 40 की परिभाषा

किसी व्यक्ति को तुरंत खतरे (Immediate danger) की आशंका (apprehension) होते ही private defense का rights उत्पन्न हो जाता है एवं यह तब तक जारी रहता है जब तक कि खतरे की आशंका (fear of danger) बनी रहती हैं। यदि Fear of danger का Reason समाप्त हो गया हो, तब व्यक्ति का private security के बचाव की आवश्यकता भी End हो जाती है। 

उधारानुसार समझते हैं - Let us understand according to the quotation:-

1. Nanhu Kahar vs. State of Bihar - मृतक द्वारा आरोपी के पिता पर लाठी से प्रहार किये जा रहे थे जिसके कारण आरोपी को प्रतिरक्षा का बचाव उपलब्ध था, लेकिन मारपीट शांत होने के बाद भी आरोपी ने मृतक पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि झगड़ा शांत होते ही आरोपी का निजी प्रतिरक्षा का अधिकार भी समाप्त हो गया था। अतः उसके द्वारा मृतक पर धार वाले हथियार से प्रहार किया जाना प्राइवेट प्रतिरक्षा पर अतिक्रमण माना जाएगा। 

2. Mukhtyar Singh vs. State of Punjab - मामले में न्यायालय ने अभिनिर्धारित किया कि निजी प्रतिरक्षा का अधिकार उसी समय उत्पन्न हो जाता है जब कि तत्काल हमले की या उसके प्रयास की आशंका हो और खतरा बने रहने तक वह जारी रहेगा। अतः हमले को असफल बनाने के लिए प्रतिरक्षा के अधिकार का प्रयोग किया जाना उचित होगा, लेकिन जैसे ही हमलावर को जमीन पर गिराकर उसका हथियार छीन कर उसे निहत्था कर दिया जाता है तब प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार उसी समय समाप्त हुआ माना जायेगा।

✍️लेखक: बी.आर. अहिरवार (पत्रकार एवं विधिक सलाहकार, होशंगाबाद)। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. डिस्क्लेमर - यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। कृपया किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से पहले बार एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अधिवक्ता से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!