Criminal law: व्यक्ति को कब प्राइवेट प्रतिरक्षा का बचाब नहीं मिल सकता है, जानिए

Bhopal Samachar
हर व्यक्ति को अपनी private security करने का rights होता है। Bharatiya Nyaya Sanhita 2023 की धारा 34 से 44 के अंतर्गत इन rights का उल्लेख किया गया है एवं Immunity के दौरान होने वाले Crime में क्षमता का प्रावधान किया गया है, लेकिन इस rights पर भी कुछ अंकुश लगाना बहुत आवश्यक है। यह कानून को बचाने के लिए बहुत जरूरी था। इसलिए bharatiya Nyaya Sanhita की धारा 37 private defense के rights पर कुछ अंकुश (hook) की बात करती है जानिए।

Bharatiya Nyaya Sanhita , 2023 की धारा 37, की परिभाषा 

व्यक्ति को Private Defense का Rights कब नहीं मिल सकता है:-
1. अगर कोई Government Servant सावधानीपूर्वक अपना कार्य बिना किसी Criminal उद्देश्य से कर रहा है तब उसका विरोध करने वाले व्यक्ति को Private Defense का लाभ नहीं मिलेगा।
2. अगर कोई व्यक्ति किसी Civil Servant के Order पर बिना Death करने के आशय से carefully कोई कार्य करता है तब उसके Oppose करने वाले व्यक्ति को निजी सुरक्षा का लाभ नहीं मिलेगा।
3. अगर कोई व्यक्ति चोरी, लूट या अन्य अपराध (Theft, robbery, or other crime) करके भाग रहा है एवं पकड़े जाने पर वह समर्पण कर देता है, Conflict नहीं करता तो ऐसी स्थिति में उस thieves or robbers को मारना private defense का बचाव नहीं होगा।
4. अगर हमलावर (Attackers) ने एक थप्पड़ (Slap) से हमला किया तब व्यक्ति को उतना ही बल का प्रयोग करना है जितना Attackers ने किया हैं। इससे अधिक बल का प्रयोग करना private defense का बचाव नहीं होगा।
उपर्युक्त नियम का उल्लंघन पर प्राइवेट प्रतिरक्षा का बचाव नहीं होगा।
Violation of the above rule will not be a defence of private defence.

The Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023 section 37 Punishment

1. Ramji Lal vs. State of Rajasthan मामले मे Court ने कहा की पुलिस द्वारा अवैध कार्यवाही करने पर वह private defence का rights का उपयोग नहीं कर सकती है।
2. Omkarnath vs State of Uttar Pradesh मामले मे Supreme Court द्वारा अभिनिर्धारित किया गया कि बदला लेने के लिए private security के rights का उपयोग नहीं किया जा सकता है। 

✍️लेखक: बी.आर. अहिरवार (पत्रकार एवं विधिक सलाहकार, होशंगाबाद)। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. डिस्क्लेमर - यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। कृपया किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से पहले बार एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अधिवक्ता से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!